People Asked Yami Gautam To Take Drugs On Social Media
नई दिल्ली। पहले ही बॉलीवुड सेलेब्स ट्रोलर्स के निशाने पर बने रहते थे। पहले अक्सर देखा जाता था कि ट्रोलर्स सेलेब्स को उनके अफेयर्स, बॉडी, किसी पोस्ट या फिर स्टाइल के लिए ही खूब खरी-खोटी सुना देते थे, लेकिन अब जब से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन मिला है। तब से ट्रोलर्स के हाथ एक नया मुद्दा लग गया है। अब सोशल मीडिया पर किसी भी अभिनेत्री या अभिनेता से लोग सामने से ही पूछ लेते हैं कि माल है क्या? या फिर आप गांजा लेते हो। कुछ समय पहले ही अभिनेत्री यामी गौतम संग ऐसा ही कुछ हुआ है लेकिन एक्ट्रेस के जवाब ने सबको हैरान करके रख दिया है।
View this post on InstagramPhoonk phoonk ke peena re... Ishq ka paani 🎶💙 #PhoonkPhoonk from #GinnyWedsSunny out now
A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on
दरअसल हुआ कुछ यूं कि जल्द ही अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म गिन्नी वेड्स सनी रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के रिलीज़ के पहले यामी ने एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि Ask Me Anything यानी कि आप कुछ भी पूछ सकते हैं। यामी की इस पोस्ट पर फैंस ने कई दिलचस्प बातें उनसे पूछी। यामी ने भी बड़े कूल अंदाज में सबको जवाब भी दिए। इस बीच उनके एक फैन ने उनसे डायरेक्ट पूछ लिया कि क्या आप ड्रग्स लेती हैं?
View this post on InstagramTravel diaries... once upon a time 😌 #Memories @mann012 @loveleen_makeupandhair ❤️
A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on
यूजर ने अपने सवाल में यह भी लिखा कि वह जानता है कि ऐसे ओपन प्लेटफॉर्म पर ऐसा सवाल पूछना थोड़ा अजीब है लेकिन यदि यामी ड्रग का सेवन करती होंगी तो उसका दिल टूट जाएगा। यामी ने भी सवाल पढ़ते हुए तुरंत अपने फैन को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया।
यामी ने फैन को जवाब देते हुए कहा कि वह ड्रग नहीं लेती हैं। वह ड्रग के सेवन के बिल्कुल खिलाफ हैं। ड्रग्स को ना कहिए। उनके जवाब से उनके काफी फैंस ने चैन की सांस ली। सवाल जवाब के इस सेशल में कई और फैंस ने भी कई दिलचस्प सवाल पूछे। जिसमें से एक ने यामी से उनकी फेवरेट मूवी के बारें में पूछा। जिसके जवाब में यामी ने कहा कि उन्हें उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक काफी पसंद है। जो उनकी फेवरेट मूवी में से एक हैं। यामी ने यह भी बताया कि वह हमेशा से ही एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं।
Published on:
11 Oct 2020 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
