26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्ट्रेस को ‘कोबरा’ कहकर चिढ़ाते थे लोग, रोती थी नाम बदलने के लिए

उन्होंने कहा, 'मेरा अपने नाम के कारण मजाक बनाया गया।

2 min read
Google source verification
kubbra saith

kubbra saith

अभिनेत्री कुब्रा सैत ने कहा है कि बचपन में उनके नाम के कारण उनका मजाक बनाया जाता था। लोग उन्हें उनका नाम लेने के बजाए 'कोबरा' कहकर बुलाते थे। उन्होंने कहा, 'मेरा अपने नाम के कारण मजाक बनाया गया। मुझे जीवनभर कोबरा कहा गया। जब मैं बच्चा थी तो मैं अपना नाम बदलने के लिए रोती थी और अनुरोध करती थी। लेकिन आज मुझे अपने नाम पर गर्व है। मैं अपनी खुद की पहचान के साथ बहुत सहज महसूस करती हूं।'

कुबरा ने फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के साथ स्किनकेयर ब्रांड ओले के 'फेस एनीथिंग' अभियान के लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत कर रही थीं। 'फेस एनीथिंग' अभियान के बारे में और वह इसके साथ कैसे तालमेल बनाती है, के बारे में बात करते हुए कुब्रा ने कहा, 'मुझे लगता है कि लोग आपको आगे बढ़ने से रोकने या आपको यह महसूस करने कि आप बहुत अच्छे नहीं हैं, इसके लिए बहुत-सी बातें बताएंगे।'

साथ ही उन्होंने कहा,' लेकिन जब आप अपने ऊपर ध्यान केंद्रित करते हैं और कहते हैं कि मैं इस सब से बेहतर हूं और मैं लड़ सकती हूं और हर चीज का सामना कर सकती हूं तो आप उस जाल से बाहर निकल जाते हैं और एक नया इंसान बन जाते हैं।' समाज में महिलाओं की स्थिति पर अपने विचार साझा करते हुए कुब्रा ने कहा कि उन्हें लगता है कि शारीरिक बाधाएं, कुछ अवधारणाएं और आलोचनाएं किसी एक Gender तक सीमित नहीं हैं।