12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान आंदोलन पर फैंस को चुभ रही है Shahrukh Khan की चुप्पी, कभी किंग खान ने किसानों को बताया था ‘रियल हीरो’

किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) के बीच वायरल हुआ एक्टर शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) पुराना वीडियो वीडियो में किसानों की कड़ी मेहनत को लेकर कर रहे हैं बात किसान आंदोलन पर शाहरुख की चुप्पी लोगों को कर रही है परेशान

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Feb 06, 2021

People Upset By Shahrukh Khan Silence On Farmer Movement

People Upset By Shahrukh Khan Silence On Farmer Movement

नई दिल्ली। किसान दिल्ली की सीमाओं पर कई लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की बड़ी हस्तियां इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए नज़र आ रही हैं। जहां कुछ समय पहले ही एक इवेंट में पहुंचे सलमान खान ( Salman Khan ) भी 'किसान आंदोलन' पर संतुलित बयान देते हुए नज़र आए थे। वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) की चुप्पी लोगों को खल रही है। लोगों का मानना है कि देश में किसानों की हालत को देख किंग खान चुप क्यों हैं? और शायद यही वजह है कि किसानों की याद दिलाने के लिए शाहरुख का एक पुराना वीडियो अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। जिसमें वह किसानों को रियल हीरो बताते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक्टर शाहरुख खान का यह वीडियो एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। वीडियो में शाहरुख किसानों की कड़ी मेहनत के बारें में लोगों से बात करते हुए नज़र आ रहे हैं। वह कहते हैं कि 'जो किसान भाई और बहन लोग हैं, जो आप लोग हैं...महाराष्ट्र में वही असली हीरो हैं। आप लोग बहुत मेहनत करते हो। शाहरुख आगे कहते हैं कि वह दिल्ली और मुंबई में रहे हैं तो उन्हें गांव का कोई ज्ञान नहीं लेकिन वह इस बात को जानते और समझते हैं कि वह कड़ी धूप में बीज बोते हैं सिंचाई, उपजाई और फिर कटाई करते हैं।'

यह भी पढ़ें- ग्रेटा थनबर्ग को मिला एक्टर Prakash Raj का सपोर्ट, बोले- 'किसानों को यूं ही सपोर्ट करता रहूंगा'

यही नहीं शाहरुख यह भी कहते हैं कि 'भगवान, अल्लाह और प्रकृति की ओर से बारिश, पानी की समस्या को भी किसान झेलते हैं। असल में असली हीरो किसान हैं। जिस चीज़ पर वह निर्भर रहते हैं उन्हें वही नहीं मिल पाती है। ऐसे में देखा जाए तो असली हीरो तो आप लोग ही हैं।'

यह भी पढ़ें- दो महीने बाद किसान आंदोलन पर Salman Khan ने तोड़ी चुप्पी, बचते हुए कहा- 'सही चीज़ होनी चाहिए'

किसान आंदोलन के बीच शाहरुख का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जब सलमान खान ने किसान आंदोलन पर अपनी राय रखी थी। तब फैंस को लगा था कि शाहरुख खान और आमिर खान ( Aamir khan n ) भी अपनी चुप्पी तोड़गें और सामने आकर कुछ कहेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आज भी फैंस इंतजार कर रहे हैं कि उनके फेवरेट अभिनेता देश के किसानों की इस हालत पर क्या सोचते हैं?