12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गुंडा’ नहीं कैमरा पर्सन निकला तनुश्री दत्ता की गाड़ी तोड़ने वाला

हाल ही में तनुश्री ने नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया।

3 min read
Google source verification
tanushree

tanushree

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने दस साल पुराने एक घटना का जिक्र कर पूरे फिल्म जगत में हलचल मचा दी। दरअसल उन्होंने यह खुलासा किया कि 'हॉर्न ओके प्लीज़' की शूटिंग के दौरान एक्टर नाना पाटेकर ने उनसे सेक्शुअल हैरेसमेंट की कोशिश की। इस दौरान एक उस शक्स का बयान सामने आया है जो उस समय तनुश्री की गाड़ी पर हमला कर रहा था। अब तक इस शक्स की पहचान एक गुंडे के रुप में हो रही थी। हालांकि जानकारी के अनुसार इस शक्स का नाम पवन भारद्वाज है जो कि एक कैमरा पर्सन है।

Tanushree Dutta " src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/10/02/tanu_3_3505457-m.png">

पवन भारद्वाज नाम के सीनियर कैमरामैन ने दस साल पुराने वायरल वीडियो की सच्चाई बताते हुए एक इंटरव्यू दिया है। पवन ने कहा,' मुझे एक असाइनमेंट के लिए फिल्मिस्तान भेजा गया था। कैमरामैन को सिर्फ शूट करना होता है, इसलिए उन्हें असाइनमेंट नहीं बताया जाता है। मुझे भी नहीं पता था कि वहां क्या हो रहा है।मैं एक इंटर्न के साथ फिल्मिस्तान गया। वहां हमने वैनिटी वैन के बाहर कैमरा लगाया। बताया गया कि तनुश्री अंदर हैं। चार-साढ़े चार घंटे तक वह बाहर नहीं आईं। 2 से 6.30 बज गए।

उन्होंने कहा, ' 6.30 बजे के आसपास एक गाड़ी आती है और वैनिटी वैन के बाहर आकर रुकती है। फिर तनुश्री दत्ता आती हैं और कार में बैठती हैं। मैं शूट कर रहा था, इतने में तनुश्री के पापा आकर मुझे थप्पड़ मारते हैं औऱ गालीगलौच करते हैं। तनुश्री की हेयर-ड्रेसर मेरे बाल पकड़ती। इंटर्न को भी मारते हैं। कैमरा डैमेज करते हैं। मोबाइल तोड़ देते हैं। इसके बाद गाड़ी लॉक करके वहां से भाग लेते हैं।'

पवन का कहना है कि उस दिन वे लोग इतनी रफ्तार से गाड़ी आगे बढ़ाते हैं कि इंटर्न के पैर के ऊपर से गाड़ी चली जाती है। मैं भी पूरी तरह जख्मी हो चुका था। उस दिन वहां जो कुछ हुआ उसके बाद शायद मैं जिंदा ही न बचता। मैं बुरी हालत में था, फिर भी जब आगे जाकर गाड़ी रुकी हुई दिखती है , तो मैं लंगडाकर पीछे भागता हूं.... आगे उस गाड़ी को ये कहकर रोका जाता है कि पीछे एक्सीडेंट हो गया है और इसकी वजह क्या है......इतनी ही देर में मैं लंगड़ाकर गाड़ी के पास पहुंचता हूं और खिड़की पर खटखटाता हूं। मेरा कैमरा तोड़ दिया गया था। मोबाइल टूट गया था। चेन छीन टूट गई थी। मैं वहां उनसे अपने कैमरे के पैसे मांग रहा था, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने गाड़ी का शीशा भी नहीं खोला। वो वहां से भाग निकलते हैं। आखिर में उन्हें पुलिस स्टेशन लाया जाता है और पूछताछ की जाती है। इसके बाद सुलह हो जाती है और तनुश्री के पापा माफी मांग लेते हैं।'

पवन का कहना है कि इन दस सालों में किसी ने कुछ नहीं कहा। कोई बात नहीं हुई। लेकिन अब तनुश्री जो आरोप लगा रही है, वो नाना पाटेकर और मनसे के बारे में जो कुछ कह रही हैं, वो झूठ है। इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है।