scriptPhone Bhoot To Mili and Double XL Release On 4th November | 4 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ आएगा रोमांच, डर और हंसी का सैलाब! जरा संभल के कहीं मीस न हो जाए | Patrika News

4 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ आएगा रोमांच, डर और हंसी का सैलाब! जरा संभल के कहीं मीस न हो जाए

Published: Nov 03, 2022 12:17:42 pm

Submitted by:

Vandana Saini

इस नवंबर में शुरुआत से ही दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज मिलने वाला है। 4 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर लोग हंसी से लोट-पोट होने के लिए बिल्कुल तैयार हो जाएं, क्योंकि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का 'भूत' और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) फैंस ने सिनेमाघरों में मिलने वाली हैं।

Phone Bhoot To Mili and Double XL Release On 4th November
Phone Bhoot To Mili and Double XL Release On 4th November
नवंबर महीने की 4 तारीख सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी खास होने वाली है। लोग लंबे समय से ही बॉलीवुड की गलियों में नए कंटेंट और मेजदार स्टोरीलाइन की तलाश में थे, जो कल यानी 4 नवंबर को खत्म होने वाली है। कल बॉक्स ऑफिस पर लगातार तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो रोमांस, डर और हंसी से भरपूर होने होगीं। इन फिल्मों में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से लेकर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की जबरदस्त फिल्में शामिल है। फैंस भी काफी समय से अपनी इन पसंददीदा स्टार्स की फिल्मों के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो कल खत्न होने वाला है। इन सभी फिल्मों के दमदार ट्रेलर्स पहले ही जारी हो चुके हैं, जिन्होंने फैंस की उत्सुकता को काफी बढ़ा दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.