
Gabriella Demetriades instagram post
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल(Arjun Rampal's girlfriend Gabriella Demetriades) अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को लेकर काफी सुर्खिया बटोरते रहते है। वे अपने रिश्ते को लेकर भी काफी सीरियस रहे हैं। जहां शादी से पहले दोनों ने फैमिली प्लानिंग करते हुए एक बेटे को जन्म दिया है तो वहीं गैब्रिएला को इसके लिए ट्रोल होते हुए भी देखा गया था।
यह भी पढ़ें:- क्रिसमस सेलिब्रेशन पर Jacqueline ने किया Varun Dhawan को वीडियो कॉल - Patrika Bollywood
View this post on InstagramA post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades) on
अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई के घर पर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। अभी हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड ने (Gabriella Demetriades instagram) अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें कुछ मेसैज उन्होनें फैंस के लिए लिखे है जो सभी को काफी पसंद आ रहे है और लोग इनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- कर्नाटक के होने वाले CM की पत्नी है इतनी खूबसूरत, अभिनेत्रियां भी फेल, Radhika kumarswamy Trending
View this post on InstagramA post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades) on
गैब्रिएला (Gabriella Demetriades instagram post) ने अपने फैंस को दिए मैसेज में लिखा है कि- “किसी दिन आप आगे होते हैं और किसी दिन पीछे, आखिरकार यह रेस बहुत बड़ी और सिर्फ आपके साथ होती है। प्लीज मुझे खूबसूरत तस्वीर और मोटिवेशनल तस्वीर वाली लड़की न कहें। भले ही कुछ समय मेरा काफी खराब दिन रहा है। और मैं जानती हूं कि हम सब इस अजीब दौर से गुजर रहे है। इसीलिए मैं थोड़ी सी रोशनी साझा करना चाहती थी, जो मैंने आज महसूस की।“
यह भी पढ़ें:- IRANI MOVIETONE - अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया बोमन ईरानी का प्रोडक्शन हाउस - Patrika Bollywood
View this post on InstagramA post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades) on
किसी से न करें तुलना
गैब्रिएला ने अपने फैंस से ये भी कहा कि किसी के साथ किसी का कंपेयर करना उसके दिल को दुखाने के बराबर है इसलिए आप लोग सा ना करें कि मेरे दिल को सी कोई चोट पहुचें। क्योंकि पहली वजह फिल्टर्स दूसरी वजह कि कोई इंसान कितना भी खुश दिखे, आप नहीं दिख सकते कि ऐसा मेंटली है या सिर्फ पर्सनली।
करें एक्सर्साइज या गाएं गाना
उन्होंने शरीर व मन को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को एक्सर्साइज करने की सलाह भी दी। लिखा है कि भले ही 5 मिनट के लिए करें लेकिन करें जरूर। कुछ क्रिएट करें, या गाना गुनगुनाएं, इससे हल्का महसूस करेंगे।
Updated on:
10 Jun 2020 06:33 pm
Published on:
10 Jun 2020 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
