13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने की आर्टिकल 370 की तारीफ, यामी गौतम ने दिया ये रिप्लाई

पीएम मोदी (PM Modi) के ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) मूवी की तारीफ करने पर एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने उन्हें धन्यवाद दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi praised Article 370 Yami Gautam replied

PM Modi praised Article 370 Yami Gautam replied

यामी गौतम (Yami Gautam) की मूवी ‘आर्टिकल 370’ 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज से पहले जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस मूवी का अपने भाषण में जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि “सुना है आर्टिकल 370 पर कोई फिल्म आ रही है। अच्छा है लोगों को सही जानकारी मिलेगी”।

एक्ट्रेस यामी गौतम ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। यामी ने ट्विटर पर शेयर किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को #Article370Movie के बारे में बात करते देखना बेहद सम्मान की बात है। मैं और मेरी टीम वास्तव में आशा करते हैं कि हम सभी इस कहानी को स्क्रीन पर लाने में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे!”

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन का नाम क्यों ले रहे हैं?


यामी गौतम ने जम्मू में पीएम मोदी की रैली का एक वीडियो शेयर किया जहां उन्होंने फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के बारे में बात की और कहा कि फिल्म दर्शकों को "सही जानकारी" देगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले फिल्म के बारे में सुना था। पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि फिल्म कैसी है, मैंने कल ही इसके बारे में सुना। यह अच्छी बात है कि लोगों को अब इससे सही जानकारी मिलेगी''।


फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हो रही है और निर्माताओं ने घोषणा की है कि रिलीज के दिन फिल्म के टिकट 99 रुपये में उपलब्ध होंगे। यामी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि “एक दिलचस्प कहानी के लिए एक रिलीज डेट की पेशकश! अपना टिकट 99 रुपए में पाए। #Article370 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।” बता दें कि आदित्य धर द्वारा निर्मित, आर्टिकल 370 का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है।