22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन के लिए पीएम मोदी ने भी मांगी दुआएं, किया ऐसा ट्वीट

इसके बाद पीएम मोदी ने भी ऋतिक को ट्वीट किया

2 min read
Google source verification
Hrithik and PM modi

Hrithik and PM modi

ऋतिक रोशन ने अपने पिता की बीमारी के बारे में खुलासा कर सबको चौंका दिया। बता दें कि ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनके पिता राकेश रोशन को कैंसर हो गया है और आज उनकी सर्जरी होनी है। बता दें कि राकेश रोशन को गले का कैंसर है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राकेश रोशन की सेहत के लिए दुआ मांगी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट पर ऋतिक ने लिखा यह:
मंगलवार सुबह ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'आज सुबह मैंने अपने पिता से एक फोटो के लिए कहा। मैं जानता था कि अपनी सर्जरी के दिन भी वो जिम जाना नहीं छोड़ेंगे। कुछ हफ्ते पहले ही उन्हें गले में स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा की प्रारम्भिक अवस्था का पता चला है, लेकिन वो आज पूरे जोश में हैं क्योंकि वो इससे लड़ने वाले हैं। उनके जैसा लीडर अपने परिवार में पाकर हम भाग्यशाली हैं।'

पीएम मोदी ने ऋतिक रोशन को किया ट्वीट:
इसके बाद पीएम मोदी ने भी ऋतिक को ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए राकेश रोशन को फाइटर बताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय ऋतिक, राकेश रोशन जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। वो एक फाइटर हैं और मुझे यकीन है कि वो इस चुनौती का सामना भी पूरे साहस के साथ करेंगे।' इस पर ऋतिक ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा।

ठीक से हुई सर्जरी:
ऋतिक ने पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें शुक्रिया कहा और जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता की सर्जरी ठीक तरह से हो गई। पीएम मोदी के अलावा ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राकेश रोशन को सुपरहीरो बताया। इनके अलावा अभिषेक बच्चन, टाइगर श्रॉफ ने भी राकेश रोशन के लिए ट्वीट किया।