PM Modi Viral AI Image: पीएम मोदी की आवाज में गाना और AI फोटो इंटरनेट पर वायरल
PM Modi Viral AI Image Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक AI फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में पीएम मोदी को एक रॉकस्टार की तरह दिखाया गया है। उनके हाथ में गिटार है सामने माइक है। उनकी आवाज में एक गाना “मुझसे मोहब्बत का इजहार करती काश कोई लड़की मुझे प्यार करती” बैकग्राउंड में चल रहा है। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इंस्टाग्राम पर कमल सैनी नाम के एक यूजर ने इसे (PM Modi Viral AI Image) पोस्ट किया है।ये भी पढ़ें: Arbaaz Khan की दूसरी पत्नी Shura Khan का 14 सेकंड का वीडियो वायरल