
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस बड़ी आपदा से लड़ने के लिये लोगों को हमेशा जागरूक करते रहते है। और समय समय पर देश को संबोधित करते हुए मददगारों की हौसलाहफजाई कर रहे है। आज मंगलवार की सुबह 10 बजे मोदी जी एक बार फिर देश को संबोधित करने जा रहे है।
आज के संदेश में लोगों को लग रहा है कि मोदी कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में लगाए गए लॉकडाउन को लेकर एक नया ऐलान कर सकते हैं।
पीएम मोदी के अब क्या करने वाले है इसे जानने के लिए देश की जनता उत्साहित है तो वहीं बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्वीट करके जो बात कही है वो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
अनुभव सिन्हा ने अपने ट्वीट में कहा है कि बालकनी साफ कर लो सारे। अनुभव सिन्हा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर सुर्खियां भी बटोर रहे हैं।
बता दे कि अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टीव रहते हैं और समय समय पर समाजिक मुद्दों को लेकर बयानबाजी करते रहते है। इसके पहले भी उन्होनें ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर ट्वीट करके अपने घेरे में लिया था। और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था।
अब उन्होनें मोदी जी के संदेश को लेकर ट्वीट में लिखा, "बालकनी साफ कर लो सारे..."
वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) की बात करें तो दुनियाभर में 17 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। भारत में इस वायरस के संक्रमण से 9152 लोग चपेट में हैं। देश में अभी तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है
Updated on:
14 Apr 2020 08:04 am
Published on:
14 Apr 2020 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
