
PM Narendra Modi Biopic: Manoj Joshi play Amit Shah role in movie
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों Biopic फिल्मों का दौर चल रहा है। हाल में देश के Prime Minister Narendra Modi पर फिल्म बनने का ऐलान हुआ है। इस मूवी का पहला Poster भी जारी हो चुका है। हर दिन pm modi पर बनी बायोपिक की अपडेट्स सामने आ रही हैं। इस फिल्म में एक्टर Vivek Oberoi पीएम मोदी का किरदार निभाएंगे। अब फिल्म के एक और किरदार का नाम सामने आ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी लोगों में से एक Amit Shah का किरदार अभिनेता मनोज जोशी निभाएंगे। जी हां, अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए Manoj Joshi ने कहा, 'मुझे खुशी है कि इस किरदार को निभाने के लिए मुझे अप्रोच किया गया है। जब प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने मुझे इस रोल के लिए ऑफर किया तो मैंने एक सेकेंड में हां कर दी। मेरी जिंदगी का ये सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रोल होगा।'
गौरतलब है कि एक्टर मनोज जोशी बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सितारे हैं। उन्होंने 'गोलमाल', 'भागमभाग', 'दबंग 2', 'भूलभलैया', 'विवाह' जैसी बड़ी फिल्मों में शानदार अभिनय का प्रदर्शन दिया है।
इसके अलावा अगर पीएम मोदी की बायोपिक की बात करें तो पिछले दिनों पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन के रोल के लिए एक्ट्रेस बरखा बिष्ट को साइन किया गया है। इस रोल के लिए बरखा ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
Published on:
13 Feb 2019 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
