
नरेंद्र मोदी की बायोपिक फंसी बड़ी मुसीबत में! रिलीज डेट आगे करने के बाद अब यूट्यूब से हटाया ट्रेलर- गाने
भारत के PM Narendra Modi के जीवन पर बनी फिल्म को लेकर लगातार विरोध जारी है। फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ती जा रही है। पहले यह फिल्म 5 अप्रेल को रिलीज होने वाली थी, इसके बाद रिलीज डेट 11 अप्रेल की गई और अब भी फिल्म की रिलीजिंग का अता- पता नहीं है।
बताया जा रहा है की इस फिल्म की रिलीज को टालने के लिए कांग्रेस सहित कई राजनैतिक दल हाईकोर्ट और चुनाव आयोग पहुंचे थे। इसी बीच मूवी को लेकर एक और बुरी खबर सामने आई है। यूट्यूब से इस फिल्म का ट्रेलर और गाने हटा दिए गए हैं।
इसी के साथ सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को चुनाव आयोग से कहा कि वह फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' देखें और फिर इसकी स्क्रीनिंग को लेकर फैसला लें। वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने निर्माता के लिए बहस करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश से प्रभावित होकर निर्वाचन आयोग ने फैसला लिया और फिल्म को देखे बिना ही इसकी रिलीज पर रोक लगा दी।
गौरतलब है की इस फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार अभिनेता विवेक ओबेराय निभा रहे हैं। इस मूवी का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है।
Published on:
16 Apr 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
