26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने से फूले नहीं समा रहे मेकर्स, खुशी-खुशी में कह डाली ये बात

फिल्म में मोदी का किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबरॉय ने सर्वोच्च न्यायालय के रुख की सराहना की

less than 1 minute read
Google source verification
pm-narendra-modi-got-cleared-from-supreme-court-makers-happy

pm-narendra-modi-got-cleared-from-supreme-court-makers-happy

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की टीम ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज किए जाने पर न्यायपालिका के प्रति आभार जताया। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता की चिंता का हल करने के लिए उचित संस्था निर्वाचन आयोग है जो कि एक संवैधानिक निकाय है। चुनाव आयोग को ही यह तय करना चाहिए कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर फिल्म की रिलीज चुनाव के दौरान किसी विशेष राजनीतिक पार्टी को फायदा या उसके लिए झुकाव तो पैदा नहीं करती।

फिल्म में मोदी का किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबरॉय ने सर्वोच्च न्यायालय के रुख की सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आप सभी के आशीर्वाद, समर्थन और प्यार के साथ आज हमने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में जीत दर्ज की है। आप सभी का और लोकतंत्र में हमारे विश्वास को बरकरार रखने के लिए भारतीय न्यायपालिका का विनम्र धन्यवाद।' फिल्म के निर्माताओं में से एक संदीप एस. सिंह ने कहा, "इस न्याय के लिए भारत की सम्माननीय न्यायिक प्रणाली का धन्यवाद।'