
नरेंद्र मोदी ने मैथीली ठाकुर के भजन की तारीफ की
22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। अयोध्या की पुरातन संस्कृति और पहचान पर विकास का नया रंग चढ़ रहा है। शहर के चौराहे, गली मोहल्ले, मंदिर-मठ सब राम के रंग में रंगे हैं। जगह-जगह राम भजन गूंज रहे हैं और राम पताकाएं लहरा रही हैं। सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि, पूरा देश रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उद्घाटन का इंतज़ार कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश-विदेश के गायकों के राम भजन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की गायिका मैथिली ठाकुर का राम भजन सोशल मीडिया पर शेयर किया.
पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर भजन किया शेयर
पीएम मोदी ने एक्स पर मैथिली ठाकुर का गाना शेयर करते हुए लिखा,‘अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है. ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है. सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है.'जैसे- जैसे उद्घाटन के दिन पास आ रहे है वैसे-वैसे अयोध्या नगरी और खूबसूरत होती जा रही है। देश-दुनिया से लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। जो लोग रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे उनके लिए घर बैठे राम मंदिर दर्शन का इंतजाम किया गया है।
कौन है मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर एक गायिका हैं. इनका जन्म बिहार के बिहार के बेनीपट्टी में हुआ. मैथिली ठाकुर हिंदी, भोजपुरी और मैथिली जैसी भाषाओं में गाना गाती हैं. यूट्यूब पर इनके काफी फॉलोअर्स हैं और इनके गाने लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं।
Published on:
20 Jan 2024 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
