
पोचर ट्रेलर लॉन्च
वेब सीरीज 'पोचर' (Poacher) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसे बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) प्रोड्यूस कर रही हैं। इसके ट्रेलर (Trailer) लॉन्च में आलिया ने बताया कि वो कैसे इस मूवी का हिस्सा बनीं और उनकी बेटी राहा से क्या है इसका कनेक्शन।
पहले बात कर लेते हैं ‘पोचर’ की कहानी की। इसमें हाथी दांत तस्करों की रियल स्टोरी है। इसे इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड विनर डायरेक्टर रिची मेहता (Richie Mehta) ने डायरेक्ट किया है। इसमें रोशन मैथ्यू, दिब्येंदु भट्टाचार्य और निमिषा सजयन जैसे कलाकार हैं।
इसे आलिया भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। 'पोचर' क्राइम वेब सीरीज (Crime Web Series) के ट्रेलर लॉन्च में आलिया ने बताया कि वो कैसे इससे जुड़ी। आलिया ने कहा- ‘रिची और मैं 2022 में मिले थे। तब मैं प्रेग्नेंट थीं और राहा बहुत जल्द ही दुनिया में आने वाली थीं। तब हमने पैरेंटिंग से लेकर आर्ट तक के बारे में बातें की। उसके बाद रिची ने मुझे पोचर की कहानी सुनाई और मुझे ये पसंद आई।’
आलिया और रिची मेहता उन्हें पैरेंटिंग टिप्स दे रहे थे, यानी राहा के लिए क्या सही होगा क्या नहीं ये बता रहे तभी आलिया इस मूवी से जुड़ी थीं। आलिया की बेटी राहा या यूं कहें पैरेंटिंग टिप्स देने के बहाने ही सही रिची मेहता ने अपनी इस मूवी की बात की और आलिया को इसे प्रोड्यूस करने के लिए राजी कर लिया।
‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime) जैसी अवॉर्ड विनिंग वेब सीरीज डायरेक्ट कर चुके रिची मेहता की ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 23 फरवरी को रिलीज की जाएगी।
Published on:
16 Feb 2024 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
