23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब पुलिस ने रोकी फिल्म “टाइम आउट” ​की शूटिंग

जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब सोसायटी के मेंबर्स को लगा कि कुछ अनुचित घटना उनके परिसर में घट रही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Sep 21, 2015

time out

time out

मुंबई। नवोदित निर्देशक ​रिखिल बहादुर द्वारा​ ​​निर्देशित तथा वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ​ निर्मित ​"टाइम आउट", ​इस फिल्म में दो भाइयो की उम्र के नौजवान पड़ाव पर होने वाली हलचल ​​की कहानी है, जो की उनके जर्नी को दिखाती है।

​हाल ही में फिल्म टाइम आउट की शूटिंग दिल्ली में चल रही थी, तब ​पुलिस शूटिंग के लोकेशन पर पहुंची और शूटिंग कुछ देर के लिए रुक गई। सूत्रों की माने तो फिल्म होमोसेक्सुलिटी जैसे सेंसेटिव विषय पर बन रही है और जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब सोसायटी के मेंबर्स को लगा कि कुछ अनुचित घटना उनके परिसर में घट रही है।

फिल्म के टीम ने बताया कि मेंबर्स को यह बात पता नहीं थी कि फिल्म की शूटिंग चल रही है, उसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई। इसलिए उन्होंने शक की आधार पर पुलिस को बुलाया। ​चिराग मल्होत्रा, प्रणय पचौरी और वेदब्रत राव अभिनीत फिल्म टाइम आउट इस महीने की 25 सितम्बर 2015 को सभी सिनेमाग्रह में प्रदर्शित होगी। ​

ये भी पढ़ें

image