
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और विक्रम (Vikram) की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2 ) 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के बाद से ही जबरदस्त सफलता हासिल की। नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक के लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ऐश्वर्या राय की फिल्म ने लंबे समय तक अपना कब्जा जमाए रखा। जाहिर है कि फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हालांकि कई लोगों का कहना है कि दूसरा पार्ट पहले से भी ज्यादा अच्छा है। इस बीच 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जल्द ही ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है।
बता दें कि डायरेक्टर मणिरत्नम की मल्टीस्टारर फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 2' में ऐश्वर्या राय ने अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में वे बेहद हसीन भी लग रही हैं। फैंस को ऐश्वर्या राय का रॉयल अवतार काफी पसंद आ रहा है। हालांकि कई लोग ऐसे हैं जो फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए। उनके लिए अच्छी खबर है। फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 2' 28 जून, 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। हालांकि अभी तक इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अच्छा परफॉर्म करने वाली है।
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है। यह मूवी सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' से काफी आगे निकल चुकी है। पोन्नियिन सेल्वन 2 ने 140 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। वर्ल्डवाइड यह फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली है। मालूम हो कि ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
Updated on:
09 May 2023 10:16 am
Published on:
09 May 2023 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
