26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका गांधी ने कहा-BJP खत्म करना चाहती है आरक्षण, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दिया मुहतोड़ जवाब

Pooja Bedi ने Priyanka Vadra को दिया करारा जवाब

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Feb 12, 2020

pooja_bedi_takes_on_priyanka_vadra_over_her_reservation_issue.jpg

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने नियुक्तियों और पदोन्नतियों में आरक्षण के को मुददा बना कर मोदी सरकार जमकर हमला बोला है।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा आरक्षण को खत्म करने की कोशिश में है।प्रियंका गांधी वाड्रा के इस बयान पर बॉलावुड अभिनेत्री पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने उनपर तंज कसते हुए एक एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी प्रियंका के इस बयान पर उनको जमकर लताड़ा है। मोदी सरकार का समर्थन करते हुए पूजा ने कहा कि 'प्रिय प्रियंका गांधी मुझे लगता है कि यह बहुत सकारात्मक है कि भाजपा कोटा सिस्टम और आरक्षण प्रणाली को खत्म करना चाहती है। अगर हम एक भारत और मेरिट में विश्वास करते हैं तो हमें इस विभाजनकारी राजनीति का अंत करना होगा।यह कदम निश्चित रूप से सही दिशा में बढ़ाया गया है।'


पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने आगे लिखा, यह आरक्षण प्रणाली हमेशा के लिए किसी को नहीं दी जा सकती। पूजा बेदी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । बता दें हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने आरक्षण को लेकर कहा था कि राज्य सरकारें नियुक्तियों में आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं हैं। न्यायालय ने शुक्रवार को आरक्षण से जुड़े एक मामले में फैसला सुनाते हुए पदोन्नति में आरक्षण को मौलिक अधिकार मानने से इनकार कर दिया।