23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूजा भट्ट ने पिता महेश भट्ट को लेकर लिया ये बड़ा फैसला, कहा- मैं उन्हें समझना…

पूजा भट्ट और संजय दत्त अभिनित फिल्म 'सड़क' का दूसरा पार्ट 'सड़क 2' बन रहा है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट अहम किरदारों में नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification
pooja bhatt

pooja bhatt

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर पूजा भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। पूजा अपने पिता महेश भट्ट पर डॉक्यूमेंट्री बनाएंगी। एक्ट्रेस का मानना है कि उनके पिता महेश भट्ट हमेशा से गिवर रहे हैं। यही नहीं वह इंडस्ट्री को कुछ न कुछ देते आए हैं। पूजा का मानना है की वह बेहद खुशकिस्मत हैं की वह अपने पिता के करीब हैं।

पिता को लेकर पूजा ने कही ये बात:
हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने कहा, 'भट्ट साहब समुद्र की तरह हैं जो हर बात को अपने अंदर समा लेते हैं। उनके लिए कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। किसी भी दुनिया में उनको लेकर चले जाइए वे हमेशा दिल से बोलेंगे।'

पिता को लेकर डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहती हूं: पूजा
बता दें कि पूजा ने कहा, 'मैं पापा महेश पर डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहती हूं। लेकिन इसे ऐसा न समझा जाए की उन्हें फेम में लाने के लिए ऐसा किया जाएगा। बल्कि मैं यह बताना चाहती हूं कि मैं ऐसा इसलिए करूंगी क्योंकि मैं खुद उन्हें समझना चाहती हूं। जिस व्यक्ति को पिता, दोस्त, शिक्षक कहती हूं वो आखिरकार है क्या? क्योंकि भट्ट साहब मेरी जिंदगी के गाइडिंग फोर्स रहे हैं और ऐसे ही वे कितने लोगों के गाइडिंग फोर्स रहे होंगे। उन्होंने हमारी जिंदगी को सही दिशा देखर बदला है और दूसरों के साथ भी ऐसा ही किया है।'

अगले साल रिलीज होगी 'सड़क 2':
बता दें कि पूजा भट्ट और संजय दत्त अभिनित फिल्म 'सड़क' का दूसरा पार्ट 'सड़क 2' बन रहा है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म 25 मार्च को रिलीज होगी। यह पहली बार होगा जब महेश भट्ट अपनी दोनों बेटियों आलिया और पूजा भट्ट के साथ काम करेंगे। आलिया के साथ तो यह उनकी पहली फिल्म होगी।