13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूजा चोपड़ा को ऐयारी से कॅरियर में रफ्तार मिलने की उम्मीद

पूजा चोपड़ा को ऐयारी से कॅरियर में रफ्तार मिलने की उम्मीद

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Sep 20, 2017

pooja chopra

अभिनेत्री पूजा चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और नीरज पांडेय के साथ ऐयारी में काम करने को लेकर काफी खुश हैं,

pooja chopra

पूजा ने बताया, इस समय मैं ऐयारी में अपने किरदार के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती हूं। मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि मैं काफी खुश हूं कि मैं अपने सबसे पसंदीदा निर्देशक नीरज पांडेय के साथ फिर से काम कर रही हूं ।

pooja chopra

पूजा ने बॉलीवुड में अपना रास्ता तय करने की फिलहाल कोई योजना नहीं बनाई है। अभिनेत्री ने कहा, मैं कम से कम एक योजनाकार नहीं बनना चाहती हूं, चीजें कभी हमारी योजना के हिसाब से नहीं चलतीं, मैं चीजों को लेती चलूंगी जैसे-जैसे मेरे रास्ते में आती जाएंगी, इस उम्मीद से कि वो मेरे सफर की सर्वश्रेष्ठ होंगी।

pooja chopra

अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, मैं सप्ताह में कम से कम पांच दिन काम करती हूं और यह कार्यात्मक, वजन और हृदय व्यायाम का संयोजन होता है। मैं दिन में घर से बाहर व्यायाम करती हूं, क्योंकि मैं जिम को देखकर ऊब चुकी हूं।

pooja chopra

मैं खाने में ढृढ़ विश्वास रखती हूं। जो मन होता है उसे संयम से खाती हूं। और मैं यह कन्फेस करना चाहती हूं कि जंबो किंग मेरी इस सूची में सबसे शीर्ष पर है।