24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत के मुंह से बचाकर लाए थे सलमान ! हड्डियों का ढांचा बन गई थीं एक्ट्रेस,अब पैसों के लिए करती हैं ये काम

एक्ट्रेस पूजा डडवाल इन्ही में से एक है। वह सलमान ( Salman Khan ) के साथ फिल्म ‘वीरगति’ में नजर आईं थीं। लेकिन वक्त के साथ एक्ट्रेस काफी बदल गई हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 25, 2023

safg.jpg

बॅालीवुड के भाईजान सलमान खान ने कई हसीनाओं के साथ फिल्मों में काम किया है। इनमें से कुछ अदाकाराएं आज सुपरस्टार हैं तो वहीं कुछ इंडस्ट्री से बाहर हो गईं। एक्ट्रेस पूजा डडवाल इन्ही में से एक है। वह सलमान ( Salman Khan ) के साथ फिल्म ‘वीरगति’ में नजर आईं थीं। लेकिन वक्त के साथ एक्ट्रेस काफी बदल गई हैं। पूजा डडवाल ( Pooja Dadwal ) का एक फोटो साल 2018 से खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो में पूजा हड्डियों का ढांचा लग रहीं हैं और उनकी हालत देखकर ऐसा लग रहा जैसे एक्ट्रेस अब कुछ ही दिनों की मेहमान हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस पूजा डडवाल ने इंडस्ट्री में टिकने के बेहद कोशिश की। लेकिन बिगड़ते कॅरियर ने उन्हें कही का नहीं छोड़ा और उनकी ऐसी हालत हो गई।

रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा की बिगड़ती सेहत के बीच उनके घरवालों, यहां तक कि पति ने भी उनका साथ छोड़ दिया था। पूजा इतनी बीमार हो गईं थीं कि उनका वजन 23 किलो के आसपास रह गया था। पूजा हड्डियों का ढांचा रह गईं थीं। लेकिन जब सलमान को उनकी हालत का पता चला तो वह एक्ट्रेस की मदद के लिए आगे आए। सलमान खान के फाउंडेशन ‘बींग ह्युमन’ ने एक्ट्रेस के ईलाज का पूरा खर्च उठाया। मार्च 2018 में पूजा का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वे मुंबई के अस्पताल के जनरल वार्ड में दिखाई दी थीं। कहते हैं कि सलमान खान के फाउंडेशन ने पूरे 10 महीनों तक एक्ट्रेस के ईलाज का खर्चा उठाया था।

गौरतलब है कि पूजा ने 'दबदबा', 'हिंदुस्तान', 'सिंदूर की सौगंध' और 'मैडम नंबर 1' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अब पूजा ठीक होते ही टिफिन सर्विस शुरू कर चुकी हैं। वह अपना गुजारा करने के लिए इस तरह पैसे कमाती हैं।