25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतिक रोशन की हीरोइन पूजा हेगड़े का इंस्टाग्राम हुआ हैक, एक्ट्रेस ने फैंस से की ये अपील

पूजा ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘हैलो दोस्तों। मेरी टीम ने मुझे बताया है कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है।

2 min read
Google source verification
pooja hegde

pooja hegde

साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक अपने हॉटनेस का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पूजा का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। हालांकि टेक्निकल टीम की मदद से इसे वापस रिकवर कर लिया गया है। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि किसी सेलिब्रिटी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ होगा। इससे पहले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर, ऋतिक रोशन सहित कई दिग्गज कलाकारों का सोशल मीडिया अकाउंट को हैकर्स अपना निशाना बना चुके है।


पूजा ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘हैलो दोस्तों। मेरी टीम ने मुझे बताया है कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। मेरी डिजिटल टीम इसमें मेरी मदद कर रही है। कृपया इससे आया हुआ कोई न्यौता ना अपनाएं या पर्सनल जानकारी ना दें। थैंक्यू’। इस ट्वीट के एक घंटे बाद पूजा ने एक औऱ ट्वीट करते हुए अपने टेक टीम को धन्यवाद कहा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘पिछले एक घंटे से मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेफ्टी को लेकर चिंतित थी। थैंक्यू मेरी टेक्निकल टीम तुरंत मदद करने के लिए। आखिरकार मुझे मेरा अकाउंट वापस मिल गया। पिछले एक घंटे में मेरे अकाउंट से किए गए पोस्ट और मैसेज को हटाया जाएगा’।

आपको बता दें एक्ट्रेस पूजा हेगड़े मिस यूनिवर्स इंडिया की रनर-अप रह चुकी हैं, वो साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में सक्रिय है। अभिनय को लेकर बात करें तो पूजा हेगड़े पिछली बार अल्लु अर्जुन अभिनीत तेलुगू एक्शन ड्रामा 'आला वैकुंठपुरमूलू' में स्क्रीन पर देखी गई थीं। त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तब्बू, जयराम, सुशांत, नवदीप, निवेथा पेथुराज, समुथिरकानी, मुरली शर्मा, सुनील, सचिन खेडेकर और हर्ष वर्धन भी हैं। पिछले साल पूजा हेगड़े की साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म 'महर्षि' और अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल 4' आई थी। पूजा ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहनजोदाड़ो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।