30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूजा हेगड़े को मिली एक ओर बड़ी फिल्म, पहली बार निभाएगी ऐसा किरदार

ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने शनिवार को अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर की है। पूजा ने हाल में ही अखिल अक्किनेनी ....

less than 1 minute read
Google source verification
Pooja Hegde

Pooja Hegde

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 4' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। अक्षय कुमार के साथ कई और स्टार हैं जो फिल्म में नजर आने वाले हैं। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, पूजा ने एक नई फिल्म साइन की है। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने शनिवार को अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर की है। पूजा ने हाल में ही अखिल अक्किनेनी की चौथी फिल्म साइन की है जिसमें वो मुख्य किरदार में दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि पूजा एक मजबूत, और परिपक्व भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। जो संघर्ष से लेकर संकल्प तक की कहानी को आगे बढ़ने में मदद करेगी। वही अखिल रियल लाइफ की तरह ही सॉफ्ट और संयमित अवतार में दिखेंगे जिन्हें फिल्म में स्टाइलिश मेकओवर दिया जाएगा।

इस वक्त पूजा के पास तेलुगू फिल्म 'वाल्मीकि' भी है। इस फिल्म में पूजा के किरदार का नाम ही श्रीदेवी है। पूजा ने कहा कि श्रीदेवी जी से मेरी तुलना होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। श्रीदेवी जी को बड़े पर्दे पर देखना किसी अनुभव से कम नहीं था। अपने जगमगाते चरित्र से हर बार वह पर्दे पर रौनक लाती थीं। वह सच में भारतीय सिल्वर स्क्रीन की चांदनी थीं। इस फिल्म के जरिए उन्हीं के जैसा किरदार करना मेरी तरफ से उनको श्रद्धांजलि है।