25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूनम पांडे और सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज, किया था मौत का नाटक

हाल ही में एक्ट्रेस पूनम पांडे अपनी मौत का नाटक करके सुर्खियों में थीं। हालांकि, पूनम का कहना था कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ऐसा किया था। लेकिन अब इसके कारण उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Feb 11, 2024

poonam_pandey.jpg

पूनम पांडे और उनके पति की बढ़ीं मुश्किलें

एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने हाल ही में सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से अपनी मौत की झूठी कहानी फैलाई थी। हालांकि, इस घटना के वजह से उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था। अब उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं क्योंकि पूनम और उनके पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay ) के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज हो गया है।

शिकायतकर्ता ने की गिरफ्तारी का वारंट जारी करवाने की मांग
पूनम के खिलाफ फैजान अंसारी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर के पास FIR दर्ज कराई है। फैजान ने शिकायत में पूनम और सैम के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया है। इसके अलावा उन्होंने पूनम और सैम के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी करने और उन्हें कानपुर कोर्ट में पेश होने के लिए भी रिक्वेस्ट की।

'पूनम ने देशवासियों की भावनाओं को आहत पहुंचाने का किया काम'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैजान अंसारी वही शख्स है, जिसने कुछ समय पहले मुंबई में उर्फी जावेद (Urfi Javed) के खिलाफ भी FIR दर्ज कराई थी। पूनम पांडे के केस में फैजान का कहना है कि एक्ट्रेस ने देशवासियों की भावनाओं को आहत पहुंचाने का काम किया है।