
Poonam Pandey
बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे ने केनाकोना गोवा में अपने पति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी ।इस घटना ने सभी को चौंका दिया था। जबकि वे शादी करने से पहले दोनों करीब 2 साल से लिव इन रिलेशनशिप में थे। ऐसे में शादी के तुरंत बाद उनका एफ आई आर दर्ज कराना सबको चौंकाने वाला घटनाक्रम रहा। इसके बाद सैम ने अपने इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर की है जिससे लगता है कि सब कुछ सामान्य हो गया है।
पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें दोनों शादी के लुक में नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री पूनम पांडे ने 10 सितंबर को ब्वॉयफ्रेंड सैम के साथ शादी की थी। इसके बाद उन्होंने अपने पति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई । उनकी शादी में मात्र 12 दिनों के अंदर ही दरार आ गई थी। क्योंकि पूनम ने पति के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के बाद सैम को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। इसके बाद सैम ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पूनम के साथ अपनी शादी की तस्वीर को डिलीट कर दिया था। लेकिन लगता है अब दोनों के बीच सब ठीक है। क्योंकि हाल ही सैम ने एक बार फिर पत्नी पूनम पांडे के साथ एक खुशहाल शादी की तस्वीर शेयर की है।
Published on:
28 Sept 2020 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
