12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

देखिए, टीजर के बाद पूनम पांडे ने रिलीज किया अपना हॉट वीडियो

पूनम पांडे ने वादे के मुताबिक 5 सितंबर को अपना हॉट वीडियो रिलीज किया, टि्वटर पर पोस्ट किया वीडियो

2 min read
Google source verification

image

Divya Singhal

Sep 06, 2015

poonam pandey1

poonam pandey1

मुंबई।
अक्सर विवादों में घिरी रहने वाली मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने फैंस से वादा
किया था कि वे 5 सितंबर को अपना हॉट वीडियो रिलीज करने वाली थी। पूनम ने इस वीडियो
का टीजर भी रिलीज किया था। अब वे इस वीडियो के साथ हाजिर हैं।




पूनम ने 4
सितंबर को ट्वीट किया कि ट्वीटहार्ट्स! कल आप और मैं कुछ नया देखेंगे..इस योगा
वीडियो के साथ ट्यून रहें..केवल एक दिन बचा है। इसके साथ ही उन्होंने अपना वीडियो
शेयर किया। हालांकि 5 सितंबर को रिलीज हुए वीडियो से आपको थोड़ी मायूसी हो सकती है,
क्योंकि ये हॉट योगा वीडियो नहीं, बल्कि यूसी ब्राउजर के प्रमोशन का जरिया था।



दरअसल पूनम ने अपने फैंस के साथ एक गेम खेला और हॉट वीडियो के नाम पर हॉट
ब्राउजर यानि यूसी ब्राउजर को प्रमोट किया। पूनम ने यूसी ब्राउजर के 10.7 वर्जन को
डाउनलोड करने की बात कही। पूनम ने एक और ट्वीट में लिखा कि इंटरनेट पर सबसे हॉट चीज
"यूसी ब्राउजर" है। दुनिया का सबसे हॉटेस्ट ब्राउजर..अभी डाउनलोड करें। जो लोग पूनम
के हॉट योगा वीडियो का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए ये जरूर किसी शॉक से कम नहीं
रहा।




ये भी पढ़ें

image