
Poonam Pandey
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी रचा ली है। पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है। एक्ट्रेस ने कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए अपनी शादी को बहुत प्राइवेट रखा है। एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच हमें रोज काफी दुखद खबरें सुनने को मिल रही है। ऐसे में हमने सोचा कि कुछ खुशियां फैलाई जाए। ये शादी हमारे बांद्रा स्थित घर पर हुई, जो एक प्राइवेट सेरेमनी थी।
अभिनेत्री पूनम पांडे ने कहा कि इस शादी में केवल परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। हम सभी ने मिलकर इसमें खूब एंजॉय किया। उन्होंने हमें आशीर्वाद दिया। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हमें सीक्रेट मैरिज करनी पड़ी। इंटरव्यू में पूनम पांडे अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया है। अभिनेत्री ने बॉयफ्रेंड से पहली मुलाकात के बारे में बताया कि वह सैम को पिछले तीन साल से जानती हूं। हम दोनों की मुलाकात एक प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी। इसके बाद सभी कुछ एक रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म की तरह हुआ।
View this post on InstagramHere’s looking forward to seven lifetimes with you.
A post shared by Poonam Pandey (@ipoonampandey) on
पूनम ने आगे बताया कि मैं और सैम दोनों कई मामलों में एक जैसे हैं। वह मेरा बेस्ट फ्रेंड है। सबसे अच्छी बात ये है कि हम दोनों इतने करीब हैं कि एक दूसरे के मन में क्या है, इसे काफी अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अगले सात जन्म भी तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूं।' सैम बॉम्बे ने भी सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है और उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मिस्टर और मिसेज बॉम्बे।'
आपको बता दें पूनम पांडे ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2013 में आई फिल्म नशा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं। पूनम और सैम दोनों ही इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक दूसरे को फॉलो करते हैं। बताया जाता है कि सैम ही पूनम के बोल्ड वीडियो और फोटोशूट करते हैं।
Published on:
12 Sept 2020 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
