
मुंबई। विश्व कप क्रिकेट-2011 के
दौरान भारत के जीतने की सूरत में न्यूड होने की घोषणा कर सुर्खियों में आई
अभिनेत्री-मॉडल पूनम पांडे कहती हैं कि वह अपनी नई फिल्म "हेलन" का जबर्दस्त प्रचार
करने की कोशिश करेंगी।
पूनम ने "नशा" (2013) फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा।
उन्हें लगता है कि उनकी पहली फिल्म का प्रचार सही ढंग से नहीं हुआ था। पूनम का कहना
है कि मैं काफी खफा थी, क्योंकि "नशा" का सही से प्रचार नहीं किया गया था। हालांकि,
फिल्म अच्छी थी। मैंने इस बार अपनी "हेलन" के लिए मार्केटिंग टीम से प्रचार और
प्रचार संबंधी गतिविधियों पर ज्यादा समय देने के लिए कहा है। मैं इस फिल्म का
सर्वश्रेष्ठ तरीके से प्रचार करने की हरसंभव कोशिश करूंगी।
पूनम (24) पूर्व
में स्पष्ट कर चुकी हैं कि यह फिल्म "कैबरे क्वीन" हेलन के जीवन पर आधारित नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, "हेलन" फिल्म में मशहूर हेलन डांस है। अजीत राजपाल निर्देशित
"हेलन" द वल्र्ड नेटवर्क्स बैनर के तहत सुरेश नकुम और विपिन मेढेकर ने बनाई है।
Published on:
04 Apr 2015 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
