
prabhas dating kriti sanon rumours viral on social media
इन दिनों फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) अपने चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 7' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में टाइगर और कृति सेनन शो पर पहुंचे। इस दौरान जब करण ने 'हे करण, इट्स मी' सेक्शन खेला तो सामने निकलकर जो बात आई उससे सब चौंक गए। दरअसल में इस दौरान जैसे ही करण ने अपने सेलिब्रेटी फ्रेंड्स को कॉल करने के लिए कहा तो उन्होंने तुरंत सुपरस्टार प्रभास को फोन लगा दिया। इसके बाद फैंस की निगाह इन सितारों की क्यूट कंवर्सेशन पर टिक गई। इसके बाद दोनों के अफेयर की अफवाहें उड़ने लगीं। फैन्स दोनों को बेस्ट कपल करार कर चुके हैं। अब क्या सच है ये तो उन्हें ही पता होगा, लेकिन दोनों का बॉन्ड लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कृति सेनॉन और प्रभास की इस बातचीत की क्लिप जमकर वायरल हो रही है।
आपको बता दें प्रभास और कृति सेनन पहली बार साथ में फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आएंगे। सुपरस्टार प्रभास निर्देशक ओम राउत की फिल्म में प्रभु श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं। जबकि अदाकारा कृति सेनन के रोल में दिखने वाली हैं।
आपको बता दें 'कॉफी विद करण 7' में अभी तक करीना कपूर, आमिर खान, विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, अक्षय कुमार, सामंथा रुथ प्रभु, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सारा अली खान और जान्हवी कपूर नजर आ चुकी हैं। इस शो के 6 सक्सेसफुल सीजन हो चुके हैं। इसका आखिरी सीजन 2019 में आया था और अब इसका 7वां सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
Published on:
02 Sept 2022 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
