
Superstar Prabhas's film
नई दिल्ली। फिल्म बाहाहुबली की ग्रैंड सक्सेस के बाद सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता नाग अश्विन के एक बड़ी फिल्म करने जा रहे हैं। यह प्रभास के फिल्मी सफर का 21 पयदान है यानी उनके जीवन की 21वीं फिल्म है। इस फिल्म की घोषणा के साथ ही प्रभास के फैंन्स में खुशी की लहर दौड़ गई।
View this post on InstagramA post shared by Prabhas (@actorprabhas) on
आपको बतादें कि देश में करोना की वजह से फिल्म निर्माण से संबंधित सभी काम ठप पड़े हैं, जिससे इस फिल्म के निर्माण का कार्य भी रुका हुआ है जिसको देखते हुए निर्माताओं ने इस फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। अभी इस फिल्म का नाम भी तय नहीं हो पाया है, और वर्तमान हालात को देखते हुए फिल्म के निर्माता अश्विनी दत्त ने ये तय किया है कि इस फिल्म को साल 2022 के समर में रिलीज किया जाएगा।
हालांकि फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि शूटिंग की शुरूआत भले ही ना हो रही है पर इसकी स्क्रिप्ट का काम पूरी तरह से नाग अश्विन कर चुके हैं। इस भारी बजट पर तैयार की जाने वाली फिल्म में प्रभास हीरो हैं लेकिन उनके अपोजिट फीमेल लीड की घोषणा मेकर्स ने अभी नहीं की है।
बता दे कि फिल्म की शूटिंग ना होने की सबसे बड़ी वजह भारत में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है। इस फिल्म का कुछ हिस्सा जॉर्जिया में भी शूट हो चुका है। लेकिन हालात को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग आने वाले 8 महीनों तक नहीं हो पाएगी।
वैजयंती एंटरटेनमेंट के फाउंडर प्रोडूसर सी. अश्विनी दत्त तेलुगू इंडस्ट्री का वो बड़ा नाम है जिसने सिनेमा जगत को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। पिछले 47 वर्षों में उन्होनें कई कलाकारों को बड़ी पहचान दिलाई है। अब वो बाहुबली स्टार प्रभास की अगली फिल्म को बड़े स्तर पर प्रोड्यूस करने वाले है।
Updated on:
08 May 2020 03:14 pm
Published on:
08 May 2020 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
