20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिल्पा शेट्टी ने पूरी की हंगामा 2 की शूटिंग, प्रभास की शुरू हुई आदिपुरुष

शिल्पा शेट्टी ने पूरी की हंगामा 2 की शूटिंग, प्रभास की शुरू हुई आदिपुरुष

2 min read
Google source verification
डर्टी पिक्चर: अश्लील फिल्मों से मोटी कमाई का मामला

डर्टी पिक्चर: अश्लील फिल्मों से मोटी कमाई का मामला

बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म आदि पुरुष की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है। वहीं शिल्पा शेट्टी ने अपनी फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग पूरी कर ली है। दरअसल सिनेमाघरों को भी 100 फीसदी क्षमता के साथ शुरू करने की परमिशन मिल चुकी है। ऐसे में जिन फिल्मों की शूटिंग रुकी थी वह भी रफ्तार पकड़ चुकी है।

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के कामकाज फिर से पटरी पर लौट चुके हैं। अब जैसे ही सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति मिली है। वैसे ही शूटिंग सहित अन्य काम भी रफ्तार पकड़ रहे हैं। हाल ही शिल्पा शेट्टी ने अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। वही ओम राऊत अपनी फिल्म आदि पुरुष को शुरू कर चुके हैं। इस फिल्म की कहानी रामायण से जुड़ी हुई है। जिसमें साउथ स्टार प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे और सैफ अली खान रावण का किरदार निभाएंगे। फिल्म में सीता माता का रोल कृति सेनन निभा रही है। इस फिल्म को लेकर निर्देशक ओम राऊत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके बताया कि फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें फिल्म का टाइटल नजर आ रहा है और उसके नीचे लिखा है "आरंभ"

निर्देशक प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म हंगामा के दूसरे पार्ट की शूटिंग पूरी हो गई है। जिसमें परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मिज़ान जाफरी और प्रणिता सुभाष मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि 1 फरवरी को शूटिंग पूरी हो गई है।