scriptprabhu deva secret wedding in september with physiotherapist | Prabhu Deva ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, फिजियोथेरेपिस्ट हैं दूसरी पत्नी | Patrika News

Prabhu Deva ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, फिजियोथेरेपिस्ट हैं दूसरी पत्नी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2020 03:40:28 pm

Submitted by:

Neha Gupta

  • प्रभुदेवा ने रचाई सीक्रेट वेडिंग
  • फिजियोथेरेपिस्ट पर आया प्रभुदेवा का दिल
  • जानिए कैसे हुए पहली मुलाकात

Prabhu Deva
Prabhu Deva

नई दिल्ली फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डांसर, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभुदेवा (Prabhu Deva) पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चाओं में हैं। कहा जा रहा था कि वो अपनी भतीजी से शादी करने वाले हैं। लेकिन अब खबर आई है कि प्रभुदेवा ने सितंबर महीने में ही गुपचुप तरीके से विवाह रचा (Prabhu Deva secret wedding) लिया थआ। प्रभुदेवा ने बिहार की एक फिजियोथेरेपिस्ट से शादी की है जिससे उनकी मुलाकात अपने एक बॉडी ट्रीटमेंट के दौरान हुई थी। एक दूसरे को पसंद करने के बाद दोनों ने कुछ समय डेट किया और सितंबर में शादी कर ली। जाहिर है कि ये प्रभुदेवा की दूसरी शादी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.