26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबाओं के ढोंग का पर्दाफाश करेंगे प्रकाश झा, इस एक्टर के साथ लाने जा रहे हैं धमाकेदार सीरीज

बॉलीवुड में ढोंगी बाबाओं के मुद्दे को डिजिटल प्लेटफार्म पर दिखाने की तैयारी चल रही है। जी हां, पिछले सालों देश में उठे बाबाओं के मुद्दे पर फिल्म बनेगी। फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर भी तय हो चुके हैं। अब सिर्फ शूटिंग की ही देरी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

rohit sharma

Oct 13, 2019

prakash.png

,,

बॉलीवुड में ढोंगी बाबाओं के मुद्दे को डिजिटल प्लेटफार्म पर दिखाने की तैयारी चल रही है। जी हां, पिछले सालों देश में उठे बाबाओं के मुद्दे पर फिल्म बनेगी। फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर भी तय हो चुके हैं। अब सिर्फ शूटिंग की ही देरी है।

आरक्षण, गंगाजल, राजनीति और सत्याग्रह जैसी दमदार फिल्में बना चुके बॉलीवुड डायरेक्टर 'प्रकाश झा' जल्द ही बड़े पर्दे पर बाबाओं के ढोंग को फिल्माने की ठान चुके हैं। फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर लांच होगी।

View this post on Instagram

#throwback

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on

फिल्म के निर्देशक की तो बात कर ली अब बात करते हैं फिल्म के एक्टर की..जो कि किरदार को लेकर सबसे जरूरी है। तो इस फिल्म में बॉबी देओल भूमिका निभाएंगे। यह बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का डिजिटल डेब्यू होगा। फिल्म की सीरीज का नाम 'डेरा' है जो डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम से मिलते जुलते किरदार पर बनने जा रही है।

View this post on Instagram

Beat the heat!! 😉 #sun #sand & my #rooftop

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on

सीरीज का संदेश बाबाओं की परदे के पीछे की कहानियों को उजागर करना और सतर्कता का संदेश देना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर बॉबी देओल ने फिल्म में बाब से जुड़ा किरदार निभाने के लिए हां कर दी है। फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत में शुरु होने वाली है। लेकिन रिलीजिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।