इस ट्वीट को करण जौहर के खिलाफ मानने की एक वजह यह भी है कि अजय के साथ करण जौहर की फिल्म रिलीज हो रही है न कि कमाल खान की, इसलिए झा के मुताबिक डर भी करण को ही लगना चाहिए। इसके अलावा, झा ने 'उन' पर 'हेरफेर' करने का आरोप लगाया है, जो करण ही हो सकते हैं, क्योंकि दोनों बड़ी फिल्मों की रिलीज टकरा रही हैं।