18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KRK और करण जौहर से जंग में अजय के साथ खड़े हुए प्रकाश झा

निर्माता-निर्देशक करण जौहर और अजय देवगन के बीच चल रहे विवाद में अब प्रकाश झा भी कूद पड़े हैं। करण जौहर के खिलाफ जांच की मांग करने वाले अजय को प्रकाश झा का समर्थन मिला है

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 04, 2016

Ajay devgn, Prakash Jha

Ajay devgn, Prakash Jha

मुंबई। निर्माता-निर्देशक करण जौहर और अजय देवगन के बीच चल रहे विवाद में अब प्रकाश झा भी कूद पड़े हैं। करण जौहर के खिलाफ जांच की मांग करने वाले अजय को प्रकाश झा का समर्थन मिला है। अजय ने हाल ही में करण पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म समीक्षक केआके को फिल्म 'शिवाय' की छवि खराब करने और 'ऐ दिल है मुश्किल' के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया देने के लिए 25 रुपए दिए थे।


झा ने ट्वीट किया, 'मैं हैरान नहीं हूं अजय देवगन। वे लोग बहुत डरे हुए हैं। खुद को बचाने के लिए हेरफेर करना ही उनका एकमात्र साधन है। लेकिन शिव आपके साथ हैं।' इस ट्वीट को अजय देवगन के समर्थन और कमाल खान के खिलाफ बताया जा रहा है, पर इससे अप्रत्यक्ष रूप से करण जौहर पर भी निशाना साधा गया है, क्योंकि कमाल खान ने कहा था कि उन्हें करण जौहर ने अपनी फिल्म की तारीफ के लिए 25 लाख रुपए दिए हैं। हालांकि बाद खान इस बात से मुकर गए। अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' और करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' दिवाली पर रिलीज होंगी।


इस ट्वीट को करण जौहर के खिलाफ मानने की एक वजह यह भी है कि अजय के साथ करण जौहर की फिल्म रिलीज हो रही है न कि कमाल खान की, इसलिए झा के मुताबिक डर भी करण को ही लगना चाहिए। इसके अलावा, झा ने 'उन' पर 'हेरफेर' करने का आरोप लगाया है, जो करण ही हो सकते हैं, क्योंकि दोनों बड़ी फिल्मों की रिलीज टकरा रही हैं।


बता दें कि अजय देवगन ने प्रकाश झा के साथ कई चर्चित फिल्मों में काम किया है। इसमें 'अपहरण', 'गंगाजल', 'राजनीति'और 'सत्याग्रह' शामिल हैं। झा ने अजय देवगन को ट्विटर पर सपॉर्ट करते हुए उनसे धैर्य बनाए रखने को कहा है।

ये भी पढ़ें

image