28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prakash Raj Birthday: विलेन बनकर भी दर्शकों को खूब हंसाते है प्रकाश राज

राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जा चुके इस अभिनेता ने अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत साल 1998 में फिल्म 'हिटलर' से की ...

2 min read
Google source verification
Prakash Raj

Prakash Raj

दक्षिण भारत और बॉलीवुड अभिनेता Prakash Raj आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। 'सिंघम', 'वान्टेड' और 'दबंग-2' जैसी फ‍िल्‍मों में व‍िलेन का दमदार क‍िरदार न‍िभाने वाले अभ‍िनेता प्रकाश राज का जन्म 26 मार्च, 1965 को बेंगलुरु में हुआ था। अपने खौफनाक लुक और शानदार एक्टिंग की बदौलत प्रकाश राज ने करोड़ों फैंस के दिलों पर राज कर रहे है। प्रकाश ने अपने अभिनय कॅरियर की शुरुआत दूरदर्शन के धारावाहिक 'बिसिलु कुदुरे' से की। उन्होंने अपने फिल्मीं कॅरियर में कई फिल्में की।

राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जा चुके इस अभिनेता ने अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत साल 1998 में फिल्म 'हिटलर' से की थी। लेकिन उन्हें पहचान 'वांटेड' के किरदार गनी भाई से मिली। प्रकाश राज कन्नड़, तमिल, मलयाली, मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्हें ज्यादातर उनके विलेन वाले रोल के लिए याद किया जाता है। हालांकि प्रकाश राज की कॉमेडी भी दर्शकों को खूब भाती है।

प्रकाश राज अपने दमदार विलेन के रोल के लिए ज्यादा मशहूर हुए है। उन्होंने विलेन का किरदार भी अलग अंदाज में निभाया है। उनके विलेन रोल को देखकर दर्शकों हंसने के लिए भी मजबूर किया है। प्रकाश राज ने मौजूदा दौर में फिल्मों में विलेन को नए रूप में दर्शकों के सामने पेश किया है।

प्रकाश राज के गुस्से से तो सभी वाकिफ है। जिस कारण से उन्हें तेलगु सिनेमा अब तक 6 बार प्रतिबंधित कर चूका है। आपको बता दें कि वह अब तक हिंदी फिल्मों में बतौर विलेन कई फिल्मों में नजर आ चुकें हैं। जिनमे 'सिंघम','दबंग 2', 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', 'सिंह साहब द ग्रेट', 'वांटेड' और 'जंजीर' शामिल है।