कंगना रनौत रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना (Shivsena) के बीच छिड़ा विवाद अब कई सेलेब्स के लिए चर्चा का विषय बनता जा रहा है। हाल ही में एक्टर प्रकाश राज ने कंगना रनौत का अपनी फिल्म रानी लक्ष्मीबाई का उदाहरण देने पर उन्होंने एक मीम शेयर किया है।
नई दिल्ली | एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के स्टेटमेंट पर मजाकिया मीम (Meme) शेयर किया है। कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच एक जंग छिड़ी हुई है। वहीं कंगना का बार-बार अपनी फिल्म रानी लक्ष्मी बाई को लेकर ट्वीट करने पर प्रकाश राज ने चुटकी ली है। प्रकाश राज अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने कंगना पर मजाक करते हुए कहा है कि अगर वो एक फिल्म करके खुद को रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) समझने लगी हैं तो ऐसे तो बाकी एक्टर्स को भी उनके रोल के मुताबिक खुद को वही समझ लेना चाहिए। प्रकाश राज ने एक मीम शेयर किया है जिसमें कंगना पर तंज कसा गया है।
प्रकाश राज ने एक कोलाज शेयर किया है जिसमें कंगना रनौत के अलावा, शाहरुख खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), ऋतिक रोशन, अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय नजर आ रहे हैं। ये सभी अपनी फिल्मों के किरदार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा हुआ है कि अगर एक फिल्म से कंगना को ये लगने लगता है कि वो रानी लक्ष्मीबाई हैं तो फिर दीपिका पादुकोण को पद्मावती, रितिक रोशन को अकबर, शाहरुख खान को अशोक, अजय देवगन को भगत सिंह, आमिर खान को मंगल पांडेय और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) को मोदी जी समझना चाहिए।
#justasking pic.twitter.com/LlJynLM1xr
— Prakash Raj (@prakashraaj) September 12, 2020
हालांकि प्रकाश राज के इस ट्वीट के तुरंत बाद कंगना के फैंस एक्टिव हो गए और उन्होंने उनका सपोर्ट करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स प्रकाश राज का समर्थन भी करते दिखाई दिए। तो वहीं एक यूजर ने लिखा- आदरणीय प्रकाश राज, कंगना ने अपनी संपत्ति खो दी है जिसे उन्होंने बहुत मेहनत से कमाय था। आपके लिए आसान है कि मूवी कैरेक्टर्स को कम्पेयर करना, आपको कैसा लगेगा अगर आपका घर गिरा दिया जाए? तो दूसरे यूजर ने लिखा- सर मैं मानता हूं कि आप रियल मैन हैं। मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं लेकिन इस केस में ऐसा नहीं हुआ। कंगना ने अपना घर खोया है, ऑफिस खोया है। जरा सोचिए कि इस वक्त कितने लोगों ने अपना काम गवां दिया इस महामारी में।
Respected @prakashraaj,she lost her property,her hard earned house,
— Tony Stark (@ramanjaneyapra3) September 12, 2020
It's easy for you to compare movie characters,
What happens to you if your house is demolished
कंगना और शिवसेना (Shivsena) की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कंगना के मुंबई को पीओके से तुलना करने पर संजय राउत ने कहा था कि वो अब इस शहर ना आएं। हालांकि 9 सितंबर को जैसे ही कंगना वाई प्लस सेक्यूरिटी के लौटीं उनका ऑफिस अवैध निर्माण को लेकर गिरा दिया गया था।
She is just craving for attention,
— Vaibhav Singh (@Vaibhav05057577) September 12, 2020
She herself has never been consistent on her stand against many things like twitter itself.
She got Y+ security without even receiving a direct threat.
And talk about her house, where were you when Kapil Sharma's home was demolished.