20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां बनने वाली है साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष, पति नितिन संग रोमांटिक फोटोज कीं शेयर

बॉलीवुड फिल्म हंगामा 2 में वानी कपूर का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रणिता सुभाष मां बनने वाली हैं। उन्होंने खास अंदाज में फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की है।

3 min read
Google source verification
pranitha.jpg

बॉलीवुड फिल्म हंगामा 2 में वानी कपूर का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रणिता सुभाष मां बनने वाली हैं। उन्होंने अपने पति नितिन राजू संग पहले बच्चे के स्वागत की खुशी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। अभिनेत्री प्रणिता मुख्य रूप से तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में नजर आती हैं। प्रणिता सुभाष ने साल 2021 में बैंगलोर के एक व्यवसायी नितिन राजू संग एक निजी समारोह में परिवार के सदस्यों और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी और सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी थी। फिलहाल अब अभिनेत्री के घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है और इस खुशखबरी को जानने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

आपको बता दें प्रणिता सुभाष ने बिजनेसमैन नितिन राजू से 30 मई 2021 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें प्रणिता रेड बॉर्डर के साथ एक ट्रेडिशनल व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को डायमंड ज्वेलरी के साथ एक्सेसराइज किया था। वहीं, दूसरी ओर उनके दूल्हे नितिन ने मैचिंग व्हाइट साफा और धोती पहनी थी।

अब बात करते हैं एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट की। दरअसल, 11 अप्रैल 2022 को प्रणिता सुभाष ने अपने इंस्टा हैंडल से अपने और अपने पति नितिन राजू के साथ तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। फोटोज में हम देख सकते हैं कि, प्रणिता अपने पति को गले लगाते हुए दिख रही हैं। साथ में दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं। प्रणिता को काले रंग के शॉर्ट्स के साथ एक सफेद हुडी और एक दिल के आकार के इयररिंग्स पहने देखा जा सकता है। दूसरी ओर, नितिन नीले रंग की पैंट और सफेद टोपी के साथ एक सफेद टी-शर्ट में नजर आए। तस्वीरों में नितिन ने प्रणिता को गोद में उठाया हुआ है और प्रणिता कैमरे की तरफ अल्ट्रा-साउंड स्कैन और प्रेंग्नेंसी किट दिखा रही हैं। यहां देखिए वो फोटोज।

प्रणिता सुभाष ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी पति नितिन राजू के 34 वें जन्मदिन के मौके पर दी है। अभिनेत्री ने पति संग रोमांटिक अंदाज में सोनोग्राफी और प्रेगनेंसी टेस्टिंग किट की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ यह खुशी साझा की है। प्रणिता सुभाष ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से ये तस्वीरें शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। उन्होंने खास अंदाज में अपनी खुशी शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे पति के 34वें जन्मदिन के लिए...एंजल्स के पास हमारे लिए उपहार है'। जाहिर तौर पर अभिनेत्री प्रणिता के लिए पति के जन्मदिन पर ये खबर मिलना दोगुनी खुशी का मौका है।

प्रणिता सुभाष की प्रेग्नेंसी की खबर जानने के बाद फैंस भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और उनकी पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। प्रशंसक एक्ट्रेस को कमेंट बॉक्स में अपने संदेशों के जरिए बधाई दे रहे हैं। बात करें प्रणिता की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में तेलुगु फिल्मों से की थी और इसके बाद कन्नड़ से लेकर हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक बावा, शगुनी, मिस्टर 420, उदयन, जरासंध, अतारिंतिकी दारेदी, अंगारका, व्हिसल, ब्रह्मोत्सव, जग्गू दादा, ब्रह्मा, मास, डाइनामाइट, मास लीडर, हैलो गुरू प्रेमा कोसामे, एनटीआर कथानेकुडु, हंगामा 2, भुज जैसी फिल्मों में काम किया है। प्रणिता जल्द ही रामना अवतार में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें-आलिया- रणबीर की शादी की खबरों के बीच सामने आया ऋषि- नीतू कपूर की शादी का कार्ड, देखें 42 साल पुराना वेडिंग कार्ड