22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साउथ एक्ट्रेस Pranitha Subhash खुद से खाना बनाकर भर रही लोगों का पेट, 21 दिनों में की 75 हजार गरीबों की मदद

एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष (Pranitha Subhash) ने की लोगों की मदद 21 दिनों में खिलाया 75 हजार गरीबों को खाना खुद से खाना बनाते हुए दिखाई दीं प्रणीता

2 min read
Google source verification
Pranitha Subhash

Pranitha Subhash

नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते गरीब और जरूरतमंद लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। जिसमें कई सेलेब्स आगे आए हैं और अपना योगदान दे रहे हैं। इसी में बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष (Pranitha Subhash) भी शामिल हैं जो गरीब लोगों की मदद करने में लगातार लगी हुई हैं। प्रणीता ने 21 दिनों में 75 हजार लोगों को खाना खिलाकर उनका पेट भरा है। यहां तक कि वो खुद खाना बना रही हैं, पैक कर रही हैं।

उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो लोगों के साथ मिलकर खाना बनाने में उनकी मदद करती हुई दिखाई दे रही हैं, साथ ही खाने को पैक करने में भी हाथ बंटा रही हैं।

प्रणीता सुभाष (Pranitha Subhash) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वो बनाती हुई दिखाई दे रही हैं। साथ ही वो कई लोगों के साथ बैठी हुई हैं और खाने को पैक करती हुई भी नजर आ रही हैं। प्रणीता और बाकी लोगों ने इस दौरान फेस मास्क और हाथ में ग्लव्स पहने हुए हैं।

उनके द्वारा शेयर की हुई एक फोटो में लिखा है- 21 दिनों में 75 हजार लोगों को खाना, थैंक्यू प्रणीता। इस तस्वीर को प्रणीता ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है। प्रणीता की इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और इतने लोगों की मदद करने के लिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

View this post on Instagram

🙃🙈

A post shared by Pranitha Subhash 🧿 (@pranitha.insta) on

बता दें कि साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष (Pranitha Subhash) जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वो फिल्म हंगामा 2 (Hungama 2) से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं जिसमें उनके साथ परेश रावल (Paresh Rawal), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और मिजान जाफरी नजर आएंगे। लॉकडाउन के चलते फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल है कि फिल्म कब रिलीज होगी। हालांकि पहले प्रियदर्शन की ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। सभी फिल्मों की शूटिंग अभी बंद है, कई की रिलीज को भी रोक दिया गया है।