18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘प्रस्थानम’ ने दिया संजय दत्त को बड़ा झटका, पहले दिन कमाए इतने करोड़, मान्यता ने सपने में भी नहीं सोचा होगा

प्रस्थानम' के साथ ही बड़े पर्दे पर करण देओल की 'पल पल दिल के पास' और सोनम कपूर की 'द जोया फैक्टर' भी रिलीज हुई हैं...Prasthanam, Sanjay Dutt, Manisha Koirala, Ali Fazal, प्रस्थानम मूवी, संजय दत्त, मनीषा कोईराला, अली फजल, Sanjay Dutt movie Prasthanam, Prasthanam box office collection day 1

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 21, 2019

prassthanam box office collection day 1 sanjay dutt

prassthanam box office collection day 1 sanjay dutt

संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) की फिल्म 'प्रस्थानम' की रिलीज होने से पहले काफी माउथपब्लिसिटी हो रही थी। लोग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे। फिल्म शुक्रवार को रिलीज गई। फिल्म बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर पहले दिन कोई खास कमाई नहीं कर पाई। यानी कि सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींच लाने में 'प्रस्थानम' कामयाब नहीं हो पाई। हालांकि, अब तक 'प्रस्थानम' की पहले दिन की कमाई के सटीक आंकड़े तो सामने नहीं आए हैं, लेकिन खबर है कि फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर धड़ाम से गिरी है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक,'प्रस्थानम' पहले दिन करीब 3 करोड़ रुपए का बिजनेस करेंगी। जो अच्छी ओपनिंग हो सकती है। यह फिल्म 'प्रस्थानम' साल 2010 में आई तेलुगू फिल्म 'प्रस्थान' का रीमेक है। यह फिल्म 'प्रस्थानम' साल 2010 में आई तेलुगू फिल्म 'प्रस्थान' का रीमेक है।

IMAGE CREDIT:

दिग्गज कलाकार भी रहे फेल
फिल्म 'प्रस्थानम' में दिग्गज कलाकार संजय दत्त, अली फजल, सत्यजीत दुबे, मनीषा कोइराला को कास्ट किया गया था। लेकिन जितने बड़ी स्टारकास्ट थी उतना ही उनका जलवा फीका रहा। 'प्रस्थानम' के साथ सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' और करण देओल की फिल्म 'पल पल दिल के पास' रिलीज हुई है। जिन्होंने बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर 'प्रस्थानम' के मुकाबले अच्छी कमाई की है। संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने सपने में भी नहीं सोचा था कि 'प्रस्थानम' का पहले दिन ऐसा बुरा हाल होगा।

फिल्म की कहानी
प्रस्थानम फिल्म की कहानी एमएलए बलदेव प्रताप सिंह (संजय दत्त) और उनके परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म उत्तर प्रदेश की है और यहां बल्लीपुर के बलदेव सिंह को अपने सौतेले बेटे आयुष (अली फजल) का पूरा समर्थन हासिल है। आयुष को ही राजनीतिक वारिस माना जाता है क्योंकि उसका सौतेला भाई विवान (सत्यजीत दुबे) बेहद बिगड़ैल स्वभाव का और हिंसक लड़का है।

इन तीनों पुरुषों की जिंदगी बलदेव सिंह की पत्नी सरोज (मनीषा कोइराला) से बंधी हुई है। फिल्म के फस्ट हाफ तक सब सही चल रहा था लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बलदेव प्रताप सिंह आयुष को एक जगह का लीडर बना देते हैं। बस यही से शुरू होती है हक और कर्तव्य की ये लड़ाई। फिल्म में एक्शन के साथ इमोशन भरपूर मिलेगा।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग