
अली फजल ने मुझे सचमुच बहुत मारा, रेलवे ट्रेक वाले सीन में तो मेरी हड्डियां तोड़ दीं: सत्यजीत दुबे
बॅालीवुड इंडस्ट्री के उभरते स्टार सत्यजीत दुबे ( satyajeet dubey ) ने हाल में पत्रिका से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर और हालिया रिलीज फिल्म 'प्रस्थानम' ( prasthanam ) को लेकर कई खास बातें बताई। एक्टर ने शाहरुख खान ( shahrukh khan ) की फिल्म 'ऑलवेज कभी- कभी' ( always kabhi kabhi ) से अपने कॅरियर की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ काम करने को लेकर एक्टर ने कहा, 'शाहरुख जिस सिंसेरिटी और हार्ड वर्क से काम करते हैं ऐसे उदाहरण हमारे देश कम ही हैं। जब मैं उनके साथ होता था तो बातचीत तो हमेशा नॅार्मल होती थी लेकिन मैं उनकी एक- एक चीज और काम को ऑबजर्व करता था। उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।'
अली फजल ( ali fazal ) से पुरानी दोस्ती है
'ऑलवेज कभी- कभी' में सत्यजीत के साथ- साथ एक्टर अली फजल भी अहम किरदार में थे। उनसे अपनी बॅान्डिंग को लेकर एक्टर ने बताया,' शूटिंग से पहले मैं और अली एक दूसरे से कभी मिले नहीं थे लेकिन हम दोनों ने एक दूसरे को थिएटर करते वक्त देखा था। शूटिंग के दौरान हमारा बॅान्ड मजबूत हुआ और आज हम इतने सालों बाद भी अच्छे दोस्त हैं।'
अली ने मेरी हड्डियां तोड़ दी थीं
फिल्म 'प्रस्थानम' में अपने एक्शन सीन को लेकर स्टार ने बताया, 'यह एक रियल फिल्म है तो एक्शन सीन भी काफी हार्डकोर थे। मेरे लिए इस तरह का सीन करना बहुत मुश्किल था। लेकिन इस तरह के सीन करते हैं तभी लगता है कि हम कितने फिट हैं और एक्शन सीन करने के बाद फिटनैस को लेकर और सीरियस हो जाते हैं। मुझे याद है मेरे और अली के कई फाइट सीन हुए जिसमें अली ने मुझे सचमुच बहुत मारा था। एक रेलवे ट्रेक वाले सीन में तो मेरी हड्डियां टूट गई थीं।'
बाबा के साथ सीन करना बेहद स्पेशल था
संजय दत्त ( sanjay dutt ) के साथ फिल्म करने को लेकर सत्यजीत ने कहा, 'बाबा के साथ काम करना बहुत खास रहा। जब पहली बार वो मुझसे मिले तो उन्होंने मुझे कहा कि मैंने तुम्हारा काम देखा है और मुझे पता है कि तुम अच्छा करोगे। इसलिए तुम्हें लिया गया है। तो सामने वाला इतना भरोसा दिखाता है तो आपको करके दिखाना पड़ता है। बाबा के साथ सीन करते वक्त जो एनर्जी मुझे मिलती थी वह मैं कभी डिफाइन नहीं कर सकता।'
Published on:
23 Sept 2019 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
