
Prateik Babbar Second Wedding
Prateik Babbar Second Wedding: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी 2025 को वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग शादी रचा ली। प्रतीक दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं। हालांकि इस खास मौके पर उन्होंने अपने परिवार को शामिल नहीं किया। अब उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने उनकी दूसरी शादी पर तंज कसा है। उनका ये कमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के बांद्रा स्थित घर में बेहद प्राइवेट तरीके से शादी की। इस शादी में सिर्फ कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे। लेकिन इस इंटीमेट वेडिंग में राज बब्बर और उनके परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ। इस पर उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की।
जैसे ही प्रतीक की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई, आर्य बब्बर ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया और चुटकी लेते हुए कहा, कि ''मेरे पापा (राज बब्बर) ने दो शादियां कीं, मेरी बहन (जुही बब्बर) ने भी दो शादियां कीं अब मेरा भाई (प्रतीक बब्बर) भी दूसरी बार शादी कर रहा है। घर में सबने ट्रेंड बना लिया है।''
आर्य बब्बर ने उसी वीडियो में हंसते हुए कहा, ''मेरी मां रोज फोन कर पूछती हैं कि अब क्या मुझे पंजाबी सीखनी होगी? तो मैंने कहा- आप दूसरी शादी कर लो। घर में सभी की दो-दो शादियां हो चुकी हैं। यहां तक कि मेरे कुत्ते की भी दो गर्लफ्रेंड हैं तो मैं भी दूसरी बार शादी करने में नहीं सोचूंगा। लेकिन मैं बहुत आलसी हूं तलाक की जो कॉम्पलिकेशंस हैं।'' प्रतीक बब्बर की इस शादी से ज्यादा उनके भाई आर्य के मजेदार तंज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
आपको बता दें, राज बब्बर की पहली शादी स्मिता पाटिल से हुई थी, जिनसे प्रतीक बब्बर का जन्म हुआ। स्मिता के निधन के बाद उन्होंने नादिरा बब्बर से शादी की, जिससे उन्हें दो बच्चे हुए है जिनका नाम आर्य और जुही बब्बर हैं। अब प्रतीक की दूसरी शादी भी चर्चा में बनी हुई है, लेकिन परिवार की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
Published on:
19 Feb 2025 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
