19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणवीर के बाद अब प्रतीक बब्बर करेंगे शादी, जानिए क्या करती हैं उनकी होने वाली बीवी

अब नए साल की शुरुआत हो चुकी है और नए साल की 22 जनवरी को एक्टर प्रतीक बब्बर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jan 08, 2019

Prateik Babbar and Sanya Sagar

Prateik Babbar and Sanya Sagar

पिछले साल मनोंरजन इंंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी दुनियाभर में चर्चा का विषय रही। इसके अलावा भी कई और रॉयल शादियां हुई जो खूब चर्चा में रही। अब नए साल की शुरुआत हो चुकी है और नए साल की 22 जनवरी को एक्टर प्रतीक बब्बर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि प्रतीक बब्बर, दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं।

पिछले साल गर्लफ्रेंड सान्या सागर की सगाई
प्रतीक बब्बर ने पिछले साल अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर के साथ सगाई की थी और इस साल 22 जनवरी को वो लखनऊ में सान्या के फॉर्म हाउस में सात फेरे लेंगे।

सान्या पेशे से हैं राइटर और डायरेक्टर
बता दें कि प्रतीक की होने वाली बीवी सान्या पेशे से राइटर, डायरेक्टर और एडिटर हैं। सान्या नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन कम्यूनिकेशन में ग्रैजुएट हैं और लंदन फिल्म अकादमी से फिल्म मेकिंग का डिप्लोमा किया है। लखनऊ में होने वाला शादी का ये समारोह दो दिनों का होगा। 22 और 23 जनवरी को शादी से जुड़ी सारी रस्में अदा की जाएंगी और उसके बाद मुंबई में शादी का रिसेप्शन होगा जिसकी डेट बाद में तय होगी।

पिछले दो साल से कर रहे थे एक-दूसरे को सीरियस डेटिंग
वैसे प्रतीक, सान्या को 10 साल से जानते थे, लेकिन पिछले दो साल से ही सीरियस डेटिंग कर रहे थे।

बता दें कि प्रतीक के पिता राज बब्बर कांग्रेस के बड़े नेता हैं जबकि सान्या के पिता पवन सागर भी राजनीति में हैं। प्रतीक ने 2008 में 'जाने तू या जाने ना' से डेब्यू किया था और इस साल उनकी 'यारम', 'छिछोरे' और 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' रिलीज होने वाली है।