scriptराजनीति में शामिल होने की खबरों पर ‘मोहब्बते’ की इस एक्ट्रेस ने कही इतनी बड़ी बात, लंबे समय के बाद कर रही हैं वापसी | Preeti Jhangiani statment for lok sabha elections 2019 campaign | Patrika News

राजनीति में शामिल होने की खबरों पर ‘मोहब्बते’ की इस एक्ट्रेस ने कही इतनी बड़ी बात, लंबे समय के बाद कर रही हैं वापसी

locationमुंबईPublished: Apr 03, 2019 03:49:42 pm

Submitted by:

Preeti Khushwaha

फिल्म में प्रीति झिंगयानी के अपोजिट मेगास्टार रवि किशन हैं।

Preeti Jhangiani

Preeti Jhangiani

सुपरहिट फिल्म मोहब्बते से बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) की फिल्म ‘जय छठी मां’ 5 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में प्रीति झंगियानी ने ‘छठी मां’ का किरदार निभाया है। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी पटना आई प्रीति झगियानी से पूछा गया कि बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां जैसे हेमा मालिनी, उर्मिला मतोड़कर और जया प्रदा चुनाव लड़ रही हैं ऐसे में क्या वह भी चुनाव में उतर रही हैं या फिर स्टार प्रचारक बनने जा रही है। प्रीति झंगियानी ने सवाल के जवाब में कहा कि अबतक किसी पार्टी के लिये प्रचार नहीं कर रही हैं। साथ ही वह राजनीति से दूर रहती हैं।

Preeti Jhangiani

फिल्म ‘जय छठी मां’ में प्रीति झिंगयानी के अपोजिट मेगास्टार रवि किशन हैं। रवि किशन जौनपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। प्रीति झंगियानी ने कहा कि मैं रवि किशन की जीत के लिये शुभकामना देती हूं। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन जोरो पर है। प्रीति झंगियानी से पूछा गया कि वह बायोपिक फिल्म में काम करना चाहती है। प्रीति ने कहा, ‘कई बायोपिक फिल्में बनायी जा रही है। खिलाड़ी के जीवन पर बनायी जाने वाली फिल्में चुनौतीपूर्ण होती है। साइना नेहवाल के जीवन पर फिल्म बनायी जा रही है , मैं फिल्ममेकर को इसके लिये बधाई देती हूं। यदि मुझे अवसर मिलता है तो मैं खिलाड़ी के जीवन पर आधारित फिल्म में काम करना पसंद करूंगी हालांकि यह किसकी बायोपिक होगी इस बारे में मैंने अभी नहीं सोचा है।’

Preeti Jhangiani

आपको बता दें कि रजनी गंजु और रूचि गुप्ता निर्मित ‘जय छठी मां’ में प्रीति झगियानी और रवि किशन के अलावा गुरलीन चोपड़ा, शीतल काले, निशा सिंह और राहुल जैन ने भी अहम भूमिका निभायी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो