
ढलती उम्र को लेकर ट्रोल हुईं Preity Zinta
47 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आज ही के दिन साल भर पहले एक्ट्रेस जुडवां बच्चों की मां बनी थीं। आज एक्ट्रेस अपने जुडवां बच्चों बेटे जय और बेटी जिया का पहला जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने दोनों बच्चों के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो भी साझा की है, जिनके साथ एक्ट्रेस ने अपने बच्चों के लिए बेहद प्यारी बात लिखी हैं। उनकी इन पोस्ट पर कई सेलेब्स ने बच्चों को बर्थडे विश किया है, तो कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इस खास मौके पर भी एक्ट्रेस को उनकी ढलती उम्र को लेकर ट्रोल करने से बाज नहीं आए। कई यूजर्स ने फोटो पर उनकी उम्र को लेकर काफी कमेंट्स किए।
प्रीति जिंटा ने साल 2016 में दुनिया की नजरों से चोरी-छिपे अपने बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) से लॉस एंजिल्स में शादी कर ली। उनकी शादी को 7 साल हो चुके हैं। प्रीति जिंटा ने अपने जुड़वां बच्चों को पिछले साल 2021 में जन्म दिया था, जिनको वो आज जन्मदिन मना रही हैं। शेयर की गई फोटो में प्रीति काफी अगल नजर आ रही हैं, जिसको लेकर उनको ट्रोल किया जा रहा है।
कुछ यूजर्स का कहना है कि शादी लेट करने का यही नतीजा होता है तो, वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि चेहरे पर झुरियां साफ नजर आ रही हैं। इसके अलावा भी फोटो पर काफी तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। साथ ही उनके कुछ फैंस ने उनके बच्चों के लिए जन्मदिन की बधाई भी भेजी है, लेकिन प्रीति अपनी ढलती उम्र को लेकर ज्यादा ट्रोल हो रही है। प्रीति जिंटा ने अपने बेटे जय के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा 'मैंने अपने जीवन में जितनी भी भूमिकाएं निभाई हैं'।
यह भी पढ़ें: अचानक ही बीच सड़क पर नाचने लगीं Sapna Choudhary!
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि 'उनमें से कुछ भी आपकी मां होने के करीब नहीं है। मुझे यकीन है कि हम एक-दूसरे को कई जन्मों से जानते हैं। इस एक में मैं रुक नहीं सकती। सोच रही थी कि हम एक-दूसरे के साथ कितना प्यार साझा करेंगे और आपको यूं ही चमकते हुए देखकर मेरा दिल कितना भर जाएगा। मैं आपको हर दिन और ज्यादा प्यार करुंगी। जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान। आपका जीवन आज और हमेशा खुशियों से भरा रहे। ये रहा कई और मुस्कानों, गले लगाने और हंसने के लिए। चांद दोबारा आपको प्यार दें। जन्मदिन मुबारक हो मेरा जय'।
वहीं अपनी बेटी जिया के साभ एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा 'मैं हमेशा से जानती थी कि मैं तुम्हें चाहती हूं… मैंने तुम्हारे लिए प्रार्थना की, मैंने तुम्हारे लिए कामना की और अब तुम यहां हो और एक साल हो गया। मेरा दिल भर गया है और मैं हमेशा के लिए आभारी रहूंगी। तुम्हारी अनमोल मुस्कान, आपके गर्म गले और मेरे जीवन में आपकी उपस्थिति मेरी छोटी जिया। मैं हमेशा से जानती थी कि मैं तुम्हें चाहती हूं… मैंने तुम्हारे लिए प्रार्थना की। मैंने तुम्हारे लिए कामना की और अब तुम यहां हो और एक साल हो गया। मेरा दिल भर गया है और मैं हमेशा के लिए आभारी रहूंगी। आपकी अनमोल मुस्कान, आपके गर्म गले और मेरे जीवन में आपकी उपस्थिति मेरी छोटी जिया'।
यह भी पढ़ें: आज का फैसला तय करेगा Jacqueline Fernandez का भविष्य!
Updated on:
11 Nov 2022 03:27 pm
Published on:
11 Nov 2022 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
