
Preity Zinta couldnt sleep after hearing abhinandan coming home news
इन दिनों पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच तनाव का माहौल है। हाल में हुए Pulwamaअातंकी हमले के बाद से देश गरमाया हुआ है। Pakistanने air strike के जवाब में भारत पर फिर हमला करने की कोशिश की। उनके IAF विमान भारतीय सीमा में घुसे जिसे हमारे फाइटर पायलट्स ने मार गिराया।
हालांकि पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को जवाब देने की प्रक्रिया में भारतीय वायुसेना के जाबांज विंग कमांडर Abhinandan Varthaman पाकिस्तान की गिरफ्त में फंस गए। अब पाकिस्तान ने अभिनंदन को वापस लौटाने का एलान कर दिया है। इस बात से बॅालीवुड इंडस्ट्री काफी खुश नजर आ रही हैं।
हाल में एक्ट्रेस Preity Zinta ने इसपर tweet कर अपनी खुशी जाहिर की।
एक्ट्रेस ने लिखा, 'आधी रात बीत चुकी है और मैं सो नहीं पा रही। मैं बहुत खुश हूं की अभिनंदन वापस लौट रहे हैं। मैं यह महसूस कर सकती हूं की इस वक्त उनके परिवार वाले कैसा फील कर रहे होंगे। उनका एक-एक मिनट सदियों के बराबर बीता होगा। हम उन्हें सलाम करते हैं।'
प्रीति जिंटा ही नहीं बल्कि कई और बॅालीवुड स्टार्स उनके वापस लौटने पर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं।
Published on:
01 Mar 2019 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
