27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रीति जिंटा ने मिलाया चीन से हाथ, करने जा रही हैं ये बड़ा काम

Preity Zinta बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हैं।

2 min read
Google source verification
Preity Zinta

Preity Zinta

देश की कई बॉलीवुड फिल्मों को चीन में काफी पसंद किया गया है। वहीं पिछले कुछ समय में चीन के मार्केट में भारत की फिल्में अपना दबदबा बनाने में कामयाब रही है और देश की कई बॉलीवुड फिल्मों को चीन में काफी पसंद किया गया है। इसे देखते हुए बॉलीवुड की डिंपल गर्ल Preity Zinta ने हाल ही में 'अबव दि क्लाउड्स' यानि 'एटीसी' के साथ हाथ मिलाया है। ये एक लॉस एजेंलेस की कंपनी है।

बता दें कि प्रीति जिंटा अपनी प्रोडक्शन पार्टनर अमृता सेन के साथ मिलकर बॉलीवुड फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूशन को चीन के मार्केट में पहुंचाने में काम करेंगी। प्रीति और अमृता के चलते एटीसी पहली बार बॉलीवुड और टीवी मार्केट में कदम रखने जा रहा है। इस पार्टनरशिप के तहत भारतीय फिल्मों को चीन के बाजार में पहुंचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। एटीसी द्वारा जारी किए गए फंड्स को कई हिंदी और इंग्लिश ओरिजिनल टाइटल्स को डेवलेप करने में मदद करेगा। ये कंटेंट भारतीय, एशियन और ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किया जाएगा।

प्रीति जिंटा ने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं कि मुझे एटीसी के साथ काम करने का मौका मिला है और अपने विजन को ग्लोबल मार्केट के साथ शेयर करने का मौका मिला है। पड़ोसी होने के नाते भारत और चीन के अच्छे कल्चरल संबंध है और ये आने वाले दिनों में मजबूत ही होंगे। हमारा मकसद हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में फिल्मों और टीवी के लिए कंटेंट प्रोड्यूस करना होगा जिनकी अपील काफी ग्लोबल होगी।'