मुंबई। छह माह बाद प्रीति जिंटा की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं। ज्ञातव्य है कि 28 फॅरवरी को प्रीति जिंटा ने अमरीका निवासी बॉयफ्रैंड जेन गुडइनफ के साथ सात फेरे लिए थे। प्रीति के फैंस को उस वक्त धक्का लगा, जब उन्होंने न सिर्फ गुपचुप तरीके शादी कर ली थी, बल्कि शादी की तस्वीरें भी जारी नहीं होने दी थीं और उनके फैंस की उन्हें शादी के जोड़े व पति गुडइनफ के साथ उनकी जोड़ी को देखने की इच्छा दबी रह गई, लेकिन अब शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें ये जोड़ी कमाल की लग रही है।