18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रीति जिंटा की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल, यहां देखें

प्रीति ने अमरीका में बहुत गुपचुप ढंग से शादी रचाई थी...यहां तक की शादी की तस्वीरें भी सामने नहीं आई थीं...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Sep 01, 2016

preity

preity

मुंबई। छह माह बाद प्रीति जिंटा की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं। ज्ञातव्य है कि 28 फॅरवरी को प्रीति जिंटा ने अमरीका निवासी बॉयफ्रैंड जेन गुडइनफ के साथ सात फेरे लिए थे। प्रीति के फैंस को उस वक्त धक्का लगा, जब उन्होंने न सिर्फ गुपचुप तरीके शादी कर ली थी, बल्कि शादी की तस्वीरें भी जारी नहीं होने दी थीं और उनके फैंस की उन्हें शादी के जोड़े व पति गुडइनफ के साथ उनकी जोड़ी को देखने की इच्छा दबी रह गई, लेकिन अब शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें ये जोड़ी कमाल की लग रही है।


यूं तो प्रीति ने मुंबई में अपनी शादी की ग्रांड रिसेप्शन पार्टी दी थी, जिस दौरान की कई तस्वीरें सामने आई थीं। इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। खैर, यहां वो फोटो दी जारही हैं, जो अब तक किसी ने नहीं देखी। जी हां, ये तस्वीरें अमरीका में हुई शादी की हैं। इन तस्वीरों में प्रीति की उनके पति की कमाल की जोड़ी लग रही है।


इस फोटो में प्रीति लाल रंग के राजस्थानी लहंगे के साथ कुंडन का सेट पहने नजर आ रही हैं। फोटो में वो किसी महारानी के कम नहीं लग रही हैं। वहीं उनके पति भी शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं।


प्रीति अपनी इस फोटो में झूमती नजर आ रही हैंं। शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है। शादी के बाद प्रीति की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन दुल्हन बनीं प्रीति की ये तस्वीरें हमें पहली बार देखने को मिल रही हैं।

बता दें प्रीति ने लंबे समय से बॉलीवुड से दूरियां बना ली हैं। शादी के बाद वो आईपीएल के मैदान में तो कई बार दिखीं, लेकिन बड़े पर्दे पर वो नजर नहीं आईं। जल्द ही सनी देओल के साथ वो 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें

image