बॉलीवुड

Preity Zinta: प्रीति जिंटा के नाम पर उड़ी अफवाह, परेशान होकर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बताया सारा सच

Preity Zinta: सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रीती जिंटा के नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि प्रीति जिंटा का असली नाम कुछ और है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताई सच्चाई  

less than 1 minute read
Dec 15, 2023
प्रीति जिंटा के नाम पर उड़ी अफवाह

Preity Zinta: सोशल मीडिया पर प्रीती जिंटा के नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि प्रीति जिंटा का असली नाम कुछ और है, फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया। अब खुद एक्ट्रेस ने सोशल माडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात को साफ कर दिया है कि उनका असली नाम क्या है।

प्रीती जिंटा बताई अपने नाम की सच्चाई
प्रीती जिंटा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने नाम को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज किया है। प्रीति ने कहा, इंटरनेट, गूगल और विकिपीडिया, हर ओर लिखा हुआ है कि मेरा नाम प्रीति जिंटा रखा हुआ है, उससे पहले मेरा नाम प्रीतम सिंह जिंटा था। मैं यहां यह कहने आई हूं कि मेरा नाम कभी भी प्रीति सिंह जिंटा नहीं था। मैं जब पैदा हुई तो मेरा नाम प्रीति जिंटा था और अभी भी प्रीति जिंटा है। शादी के बाद प्रीति जी जिंटा हो गया है।

प्रीतम नाम से चिढ़ाते थे बॉबी देओल
प्रीति जिंटा ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि बॉबी देओल उन्हें 'सोल्जर' के सेट पर प्रीतम कहा करते थे। प्रीति ने लिखा, 'आज मैंने मीडिया में एक आर्टिकल पढ़ा कि मेरा असली नाम प्रीतम सिंह जिंटा है तो मुझसे रहा नहीं गया। मैं आपसे कहना चाहती हूं कि यह फेक न्यूज है। सच तो यह है कि हमारी फिल्म सोल्जर के सेट पर बॉबी देओल मुझे मजाक में प्रीतम सिंह बुलाते थे। ' कैप्शन में आगे बताया गया कि फिल्म हिट होने के बाद प्रीतम नाम एक्ट्रेस के साथ ऐसा चिपका कि अभी तक लोग उनके असली नाम प्रितम मानते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं उम्मीद करती हूं कि मीडिया वाले इस सफाई के बाद अपनी गलती ठीक कर लें'

Published on:
15 Dec 2023 05:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर