27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी की कहानी है सलमान खान की “प्रेम रतन धन पायो”?

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की आगामी फिल्म "प्रेम रतन धन पायो"  की कहानी के एक अंग्रेजी नॉवल से कॉपी होने की बात कही जा रही है

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Oct 25, 2015

prem ratan dhan payo

prem ratan dhan payo

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की आगामी फिल्म "प्रेम रतन धन पायो" एक अंग्रेजी नॉवल "द प्रिजनर ऑफ जेंडा" का बॉलीवुड रुपांतरण होने की बात कही जा रही है। 1984 में प्रकाशित हुए इस नॉवल को एंथनी होप ने लिखा है। इससे पहले 1937,1952 और 1979 में इस पर फिल्म बन चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित "प्रेम रतन धन पायो" भी इस नॉवल जैसी ही लग रही है।


बता दें कि "द प्रिज़नर..." की कहानी ये है कि एक राजकुमार को उसके हमशक्ल से बदल दिया जाता है जो उसके सौतेले भाई की सत्ता हथियाने की साजिश नाकाम करता है। सूत्रों के अनुसार सलमान की फिल्म की कहानी भी यही है। इसमें प्रिंस विजय और प्रेम (सलमान) हमशक्ल हैं। विजय अपनी बहन (स्वरा भास्कर) और भाई निरंजन (नील नितिन मुकेश) से बहुत प्यार करता है।

इस फिल्म में अनुपम खेर का पात्र विजय की जगह प्रेम को ले आता है ताकि उसे निरंजन की साजिश का पता चल सके। वहां प्रेम को मैथिली यानी सोनम से प्यार हो जाता है। विजय की बहन पहले निरंजन का साथ देती है लेकिन बाद में वो सब कुछ बता देती है और प्रेम उसे बचा लेता है। कहा जा रहा है कि कहानी में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है लेकिन यह मूल रूप से "द प्रिज़नर..." से ही ली गई है।

ये भी पढ़ें

image