
prem ratan dhan payo
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की आगामी फिल्म "प्रेम रतन धन पायो" एक अंग्रेजी नॉवल "द प्रिजनर ऑफ जेंडा" का बॉलीवुड रुपांतरण होने की बात कही जा रही है। 1984 में प्रकाशित हुए इस नॉवल को एंथनी होप ने लिखा है। इससे पहले 1937,1952 और 1979 में इस पर फिल्म बन चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित "प्रेम रतन धन पायो" भी इस नॉवल जैसी ही लग रही है।



Published on:
25 Oct 2015 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
