
,,priya prakash varrier
सोशल मीडिया पर आंख मारने वाला वीडियो पोस्ट कर रातों-रात स्टार बनने वाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर ( priya prakash varrier ) पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया से दूर हैं। वह अपने एक्टिंग से कहीं ज्यादा सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लंबे समय बाद प्रिया प्रकाश ने फिर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर जबरदस्त वापसी की है।
View this post on InstagramA post shared by Priya Prakash Varrier💫 (@priya.p.varrier) on
प्रिया प्रकाश का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के गाने 'ताल से ताल मिला' पर डांस करती दिख रही हैं। वीडियो में प्रिया प्रकाश की अदाएं हर किसी का दिल जीत रही है। वीडियो को प्रिया प्रकाश वारियर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है जो उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में प्रिया प्रकाश वारियर बैठे-बैठे ही डांस करती दिख रही हैं लेकिन अपनी एक्सप्रेशन के साथ खेलती दिख रहीं। एक्ट्रेस का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो शेयर करते भी प्रिया ने कैप्शन में लिखा,'कुछ नया करने की कोशिश। मैं जानती हूं मैं इसकी कोरियोग्राफी के साथ बिल्कुल न्याय नहीं कर सकी। इसलिए मेरी गलतियों को नजरअंदाज करें। मैं बस एक कोशिश कर रही हूं। उम्मीद करती हूं कि आपको यह पसंद आएगा।'
प्रिया प्रकाश का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर उनके फैंस खूब टिप्पणी और कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर प्रिया प्रकाश वारियर के 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके इस वीडियो को अभी तक 400000 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। लोगों को उनका यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
Updated on:
06 Jun 2020 01:12 pm
Published on:
06 Jun 2020 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
